गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ganapath a hero is born director Vikas Bahl praised action hero Tiger Shroff
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 27 सितम्बर 2023 (15:51 IST)

'गणपत' के निर्देशक विकास बहल ने की एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ की जमकर तारीफ

'गणपत' के निर्देशक विकास बहल ने की एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ की जमकर तारीफ | Ganapath a hero is born director Vikas Bahl praised action hero Tiger Shroff
Vikas Bahl praised Tiger Shroff: पूजा एंटरटेनमेंट की 'गणपत- ए हीरो इज बॉर्न' हर गुजरते दिन के साथ स्पीड पकड़ रहा है। भविष्य की एक्शन फिल्म से टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के फर्स्ट-लुक पोस्टर के सामने आने के बाद, निर्माताओं ने एक प्री-टीज़र अनाउंसमेंट वीडियो की झलक दर्शकों को दी, जिसने जनता को बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर का बेसब्री से इंतजार करने पर मजबूर कर दिया। 
 
जैसे-जैसे टीजर रिलीज का दिन नजदीक आ रहा है और एक्शन के लिए चर्चा तेज है, फिल्म मेकर विकास बहल ने फिल्म में टाइगर श्रॉफ के प्रदर्शन के बारे में अपनी राय साझा की हैं और बताया कि कैसे एक्शन सुपरस्टार ने इस फिल्म के लिए कर दी सारी हदे पार।
 
विकास बहल ने टाइगर श्रॉफ की तारीफ करते हुए कहा, सिर्फ एक्शन ही नहीं, टाइगर ने एंटरटेनमेंट में भी कमाल किया है। एक कलाकार के रूप में इतनी सारी अद्भुत परतों को देखना खुशी की बात है। टाइगर दुनिया के टॉप एक्शन हीरोज में से एक होंगे।
 
फिल्म मेकर विकास बहल का यह बयान फिल्म के प्रति अधिक प्रत्याशा बढ़ाता है और हमें फिल्म में टाइगर श्रॉफ का नया साइड देखने के लिए उत्साहित करता है। फिल्म का बहुप्रतीक्षित टीज़र 29 सितंबर 2023 को जारी किया जाएगा।
 
गुड कंपनी के सहयोग से पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और विकास बहल द्वारा निर्देशित, 'गणपत - अ हीरो इज बॉर्न' का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल द्वारा किया गया हैं। इसमें टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन हैं। यह फिल्म 20 अक्टूबर, 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज के लिए तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
द वैक्सीन वॉर : गुमनाम हीरो और महिला साइंटिस्ट के नाम एक ट्रिब्यूट