Friendship Day को बॉलीवुड के इन गानों के साथ बनाएं और खास, सुनिए ये सुपरहिट गाने
भारत और दुनिया के कुछ अन्य हिस्सों में यह हर साल अगस्त के पहले रविवार को फेंडशिप डे मनाया जाता है। आमतौर पर इस दिन लोग अपने दोस्तों की कलाई पर फ्रेंडशिप बैंड बांधते है। इस खास मौके पर अब आप अपने खास दोस्तों को बॉलीवुड के दोस्ती की परिभाषा को बताते गानों को डेडीकेट कर सकते हैं।
गाना- तेरा यार हूं मैं
गाना- दिल चाहता है
गाना- जाने नहीं देंगे तुझे
गाना- ए बी सी डी
गाना- ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे
गाना- जाने क्यूं
गाना- हर एक फ्रेंड
गाना- ताके झांके
गाना- तेरे जैसा यार कहां