शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fir fame kavita kaushik set to enter bigg boss 14 as wild card entry
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020 (13:33 IST)

Bigg Boss 14 : कविता कौशिक की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री! इन सितारों के नाम की भी चर्चा

Bigg Boss 14 : कविता कौशिक की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री! इन सितारों के नाम की भी चर्चा - fir fame kavita kaushik set to enter bigg boss 14 as wild card entry
बिग बॉस के मेकर्स इन दिनों दर्शकों के मनोरंजन करने के लिए नए-नए तरीके खोज रहे हैं। मेकर्स 14वें सीजन को सफल बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। इस सीजन में जहां पिछले सीजनों के 3 पॉप्युलर कंटेस्टेंट्स- सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान को लाया गया तो वहीं अब बिग बॉस के घर में एक 'एफआईआर' फेम कविता कौशिक की एंट्री होनी वाली हैं।

 
खबरों के मुताबिक कविता कौशिक बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड के तौर पर धांसू एंट्री करने वाली हैं। 'बिग बॉस 14' के लिए कविता कौशिक के नाम की काफी वक्त से चर्चा थी। लेकिन प्रीमियर एपिसोड पर जब वह नजर नहीं आईं तो लगा कि वह शो का हिस्सा नहीं हैं, पर अब उनके शो में आने की चर्चा तेज हो गई हैं। 
 
वहीं खबरों की माने तो कविता के अलावा नैना सिंह, शार्दुल पंडित, रश्मि गुप्ता, प्रतीक सहजपाल और सपना सप्पू का नाम बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री के लिए सामने आ रहा है। 
 
बता दें ‍कि बिग बॉस के घर के तीनों तूफानी सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान को बाहर हो गए हैं। वहीं शहजाद देओल भी ‍बाहर को गए हैं।
 
ये भी पढ़ें
नवरात्रि पर अश्लील पोस्ट करना इरोस नाउ को पड़ा भारी, ट्रेंड हुआ #BoycottErosNow, मांगना पड़ी माफी