शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. बिग बॉस 14 : किसे मिल रही है कितनी फीस, रूबीना दलाइक सबसे महंगी खिलाड़ी
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020 (13:13 IST)

बिग बॉस 14 : किसे मिल रही है कितनी फीस, रूबीना दलाइक सबसे महंगी खिलाड़ी

Bigg Boss 14 contestants salaries revealed Rubina Dilaik is highest-paid | बिग बॉस 14 : किसे मिल रही है कितनी फीस, रूबीना दलाइक सबसे महंगी खिलाड़ी
बिग बॉस में भाग लेने वाले कंटेंस्टेंट्स को जीतने पर इनामी राशि तो मिलती ही है, लेकिन साथ में सेलिब्रिटीज़ को प्रति सप्ताह की फीस भी मिलती हैं। जितना बड़ा नाम उतना बड़ा दाम। वहीं आम लोगों को फीस तो नहीं मिलती, लेकिन नाम बहुत मिल जाता है जिसके आधार पर उन्हें भविष्य में काम मिल जाता है। 
 
इस बार शो में जो हिस्सा ले रहे हैं उनमें रूबीना दलाइक को प्रति सप्ताह सबसे ज्यादा रकम मिल रही है जबकि शहज़ाद देओल को सबसे कम। शहज़ाद और सारा तो खैर अब शो से बाहर ही हो गए हैं। 


 
सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान बतौर सीनियर इस बार नजर आए थे, जिसमें से सबसे ज्यादा फीस सिद्धार्थ शुक्ला ने वसूली। 
 
एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रति सप्ताह कंटेस्टेंट्स को इतनी फीस प्रति सप्ताह मिल रही है। 
 
शहज़ाद देओल  : 50 हजार रुपये 
जान कुमार शानू : 80 हजार रुपये 
राहुल वैद्य : 1 लाख रुपये 

Photo : Instagram

 
निक्की तम्बोली : 1 लाख 20 हजार रुपये 
पवित्र पुनिया : 1 लाख 50 हजार रुपये 
अभिनव शुक्ला : 1 लाख 50 हजार रुपये 
एजाज खान :  1 लाख 80 हजार रुपये 
निशांत सिंह मलकानी : 2 लाख रुपये 
सारा गुरपाल : 2 लाख रुपये 
जस्मिन भसीन : 3 लाख रुपये 
रूबीना दलाइक : 5 लाख रुपये 


 
सीनियर्स 
सिद्धार्थ शुक्ला : 32 लाख रुपये 
हिना खान : 25 लाख रुपये 
गौहर खान : 20 लाख रुपये 
 
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 14 : कविता कौशिक की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री! इन सितारों के नाम की भी चर्चा