• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. film kalki 2898 ad new teaser out prabhas introduce new character bujji
Last Modified: गुरुवार, 23 मई 2024 (10:57 IST)

Kalki 2898 AD का नया टीजर रिलीज, प्रभास ने फिल्म के नए कैरेक्टर बु्ज्जी से कराया इंट्रोड्यूस

film kalki 2898 ad new teaser out prabhas introduce new character bujji - film kalki 2898 ad new teaser out prabhas introduce new character bujji
Kalki 2898 AD Teaser: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट को कई बार पोस्टपोन किया जा चुका है। वहीं अब मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट बनाए रकने के लिए फिल्म का नया टीजर रिलीज किया है, जिसमें एक खास तरह के किरदार को इंट्रोड्यूस करवाया गया है। 
 
फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का टीजर बीते दिन हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया गया। जिसमें प्रभास ने इस मूवी से जुड़े एक नए कैरेक्टर से लोगों को रूबरू करवाया। इस किरदार का नाम बुज्जी है, जो एक तरह का डिवाइस है। बुज्जी फिल्म में भैरवा (प्रभास) की मदद करती है। 
 
टीजर में दिखाया गया है कि एक एआई डिवाइस है, जो भैरवा की दोस्त है। बुज्जी का ब्रेन वह डिवाइस है, जो एक्टर के कमांड्स को कभी फॉलो करती है और कभी नहीं। टीजर की शुरुआत में वह भैरवा से कहती है कि ये मिशन मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। 
 
बु्ज्जी कहती है, अगर हमें एक मिलियन यूनिट्स मिल गई और हम कॉम्प्लेक्स में चले गए तो इसके लिए 0.18 पर्सेंट इनाम मिलेगा। वहीं, प्रभास बुज्जी-बुज्जी कहकर उन्हें शांत रहने के लिए बोलते हैं। फिर प्रभास उस कार में सवार होते हैं और बुज्जी से उसकी स्पीड तेज करने के लिए कहते हैं। लेकिन बुज्जी कहती है कि ये एकदम मैक्सिम स्पीड है। फिर बुज्जी भैरवा से उन्हें इस मिशन में शामिल न होने को कहती हैं तो भैरव उनसे एक दिन के लिए पॉजिटिव रहने की अपील करते हैं। 
 
बता दें कि फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी और कमल हासन भी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म 27 जून 2024 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
Aamir Khan और Kiran Rao एक साल तक रहे थे लिव इन में, इस वजह से लिया था शादी का फैसला