गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Film Kalki 2898 AD gets screened at TCL Chinese Theatre
Last Modified: बुधवार, 17 जुलाई 2024 (13:21 IST)

दुनिया के सबसे बड़े IMAX थिएटर TCL चाइनीज थिएटर में प्रदर्शित हुई कल्कि 2898 एडी

Film Kalki 2898 AD gets screened at TCL Chinese Theatre - Film Kalki 2898 AD gets screened at TCL Chinese Theatre
Film Kalki 2898 AD: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का डंका दुनियाभर में बज रहा है। यह उन दुर्लभ फिल्मों में से एक है जिसने सिर्फ़ 15 दिनों के भीतर वैश्विक बॉक्स ऑफ़िस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इस फिल्म में प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी अहम किरदार में हैं। 
 
यह फिल्म सीमाओं को पार कर गई है और हाल ही में प्रतिष्ठित टीसीएल चाइनीज थिएटर में प्रदर्शित की गई। वर्ष 1927 से, टीसीएल चाइनीज थिएटर सबसे प्रमुख रेड-कार्पेट मूवी प्रीमियर और विशेष आयोजनों का घर रहा है। यह वह जगह है जहां हॉलीवुड के सबसे बड़े और सबसे चमकीले सितारे अपनी फ़िल्में देखने आते हैं।
 
'कल्कि 2898 एडी' की स्क्रीनिंग में 900 से ज़्यादा दर्शक मौजूद थे, जिन्होंने फिल्म का उत्साहवर्धन किया। इस महान कृति ने अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में भी महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। इस फिल्म को कार्यक्रम में मौजूद विविध दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। 
 
फिल्म को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए निर्देशक नाग अश्विन ने आभार व्यक्त किया और दर्शकों से बातचीत की। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित और वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित, कल्कि 2898 एडी 27 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
ये भी पढ़ें
कल्कि डायरेक्टर नाग अश्विन बेसब्री से कर रहे सलार पार्ट 2 : शौर्यंगा पर्वम की रिलीज का इंतजार