गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. film Ishq Vishk Rebound New Song Gore Gore Mukhde Pe is Out
Last Modified: शुक्रवार, 14 जून 2024 (15:24 IST)

पश्मीना रोशन की डेब्यू फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड का नया गाना गोरे गोरे मुखड़े पे हुआ रिलीज

film Ishq Vishk Rebound New Song Gore Gore Mukhde Pe is Out - film Ishq Vishk Rebound New Song Gore Gore Mukhde Pe is Out
Film Ishq Vishq Rebound: रितिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। वहीं अब फिल्म का नया गाना 'गोरे गोरे मुखड़े पे' रिलीज हो गया है। 
 
इस गाने में वह सब कुछ है जो आप एक पार्टी नंबर से उम्मीद करते हैं। इस गाने में सदाबहार स्टाइलिश रोहित सराफ हैं, जो अपने सह-कलाकारों जिब्रान खान, पश्मीना रोशन और नैला ग्रेवाल के साथ अपनी शानदार एनर्जी और उत्तेजक नृत्य चाल से स्क्रीन को रोशन करते हैं। 
 
उदित नारायण, बादशाह और निखिता गांधी की आवाज़ और खुद बादशाह द्वारा लिखे गए गीतों के साथ, नया ट्रैक पार्टी परिदृश्य पर हावी होने के लिए तैयार है।
 
फिल्म के पहले रिलीज़ हुए गाने 'सोनी सोनी', 'इश्क विश्क प्यार व्यार' और 'चोट दिल पे लागी' - को पहले ही प्रशंसकों से अपार प्यार मिल चुका है, और इसे व्यापक रूप से ट्रेंड किया जा रहा है। और ऐसा लग रहा है कि नया ट्रैक 'गोरे गोरे मुखड़े पे' नए रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है।
 
निपुण अविनाश धर्माधिकारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को रमेश तुरानी और जया तुरानी ने प्रोड्यूस किया है। कुशा कपिला, सुप्रिया पिलगांवकर, आकर्ष खुराना, शिल्पा विशाल शेट्टी, शताफ फिगार, अनीता कुलकर्णी और शीबा चड्डा भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
Singham Again की रिलीज डेट से उठा पर्दा, दिवाली 2024 पर सिनेमाघरों में मचाएगी धमाल