गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Alia Bhatt upcoming film Jigra postponed to hit screens on October 11
Last Modified: शुक्रवार, 14 जून 2024 (11:44 IST)

आलिया भट्ट की जिगरा की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन, अब इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Alia Bhatt upcoming film Jigra postponed to hit screens on October 11 - Alia Bhatt upcoming film Jigra postponed to hit screens on October 11
Film Jigra Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के तले बनी फिल्म 'जिगरा' में नजर आएंगी। इस फिल्म में आलिया का एक्शन अवतार नजर आने वाला है। यह फिल्म पहले 27 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है। 
 
आलिया भट्ट ने फिल्म 'जिगरा' का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम हैंडल से साझा करते हुए नई रिलीज डेट का खुलासा किया है। पोस्टर में आलिया का एनिमेटेड अवतार देखने को मिल रहा है, जिसमें वह पीठ पर बैग टांगे खड़ी नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, '11.10.2024, जिगरा, आप से फिल्म में मिलते हैं।' 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt (@aliaabhatt)

फिल्म में आलिया भट्ट के साथ वेदांग रैना नजर आने वाले हैं। 'जिगरा' आलिया भट्ट के लिए काफी खास फिल्म है। आलिया फिल्म जिगरा की को-प्रोड्यूसर भी है।
 
बताया जा रहा है कि ‘जिगरा’ की कहानी एक बास्केटबॉल खिलाड़ी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट ने बास्केटबॉल खेलना सीखा है और वह ‘जिगरा’ के कई दृश्यों में बास्केटबॉल खेलती नजर आएंगी।
 
ये भी पढ़ें
IRCTC लाया है श्रीलंका घूमने के लिए स्पेशल पैकेज। आप भी कहेंगे, इतना शानदार है, पैकेज घूमना तो बनता है!