मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. पर्यटन
  3. ताज़ा खबर
  4. irctc srilanka tour packages
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शुक्रवार, 14 जून 2024 (12:39 IST)

IRCTC लाया है श्रीलंका घूमने के लिए स्पेशल पैकेज। आप भी कहेंगे, इतना शानदार है, पैकेज घूमना तो बनता है!

गर्मियों की छुट्टियों में बनाइए श्रीलंका घूमने का प्लान आईआरसीटीसी के साथ

IRCTC Shrilanka Package
गर्मियों की छुट्टी में विदेश घूमने की इच्छा है तो आईआरसीटीसी लाया है श्रीलंका का खास टूर पैकेज।  सात दिन के इस ख़ास पैकेज में आपको श्रीलंका में रामायण काल के रास्तों से गुजरने का मौका मिलेगा।  श्रीलंका के इस टूर में आपको सभी टूरिस्ट स्पॉट के साथ-साथ पौराणिक रामायण काल के धार्मिक स्थानों के दर्शन करने का भी मौका मिलेगा।

इस पैकेज के तहत टूरिस्ट आंसू के आकार के आइलैंड के टूरिस्ट प्लेसेज का लुत्फ भी उठा सकेंगे। साथ ही कोलंबो पहुंचने के बाद बर्फ से ढंकी नौवारा एलिया की चोटियों से रूबरू हो सकते हैं।  ALSO READ: हवाई यात्रा के दौरान ये आसान टिप्स बनाएंगी आपके सफर को आरामदायक और होगी पैसे की बचत

ऐसे होगी ट्रिप की शुरूआत
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में यात्रियों को कोच्चि एयरपोर्ट से फ्लाइट मिलेगी। फ्लाइट 14 जुलाई को सुबह 10:20 बजे रवाना होगी और साढ़े 11 बजे श्रीलंका पहुंच जाएगी।  पहुँचने के बाद टूरिस्ट्स सबसे पहले दांबुला में मानवरी मुन्नेश्वरम मंदिर के दर्शन करेंगे और रात में वहीँ स्टे रहेगा।

दूसरे-तीसरे दिन घूमने का शेड्यूल:
पैकेज के दूसरे दिन टूरिस्ट्स दांबुला केव टेंपल और सिगिरिया फोर्ट घूमेंगे।  इसके बाद थिरु कोनेश्वरम मंदिरऔर श्री लक्ष्मी नारायण पेरुमल मंदिर के दर्शन कर सकते हैं।
तीसरे दिन टूरिस्ट्स को कैंडी एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा।  तीसरे दिन उन्हें रॉयल बॉटैनिकल गार्डन्स और पेराडेनिया ले जाया जाएगा।  पैकेज में कैंडी कल्चरल एग्जिबिशन और सैक्रेड टूथ रेलिक टेंपल घूमना भी शामिल है।  

ऐसी होगी बाकी दिनों की आइटनरी
चौथे दिन की शुरुआत बहिरवाकांडा बुद्धा स्टैच्यू के दर्शन से होगी।  इसके बाद टूरिस्ट्स रामबोदा हनुमान मंदिर और नौवारा एलिया की चाय फैक्ट्री घूमने जाएंगे।  पांचवें दिन गायत्री पीडम, सीता अम्मान मंदिर, ग्रेगरी लेक और दिवुरुपोला मंदिर घूमने जाएंगे।  पिन्नावाला एलिफेंट अनाथालय के बाद टूरिस्ट्स श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंचेंगे और यहां पंचमुखा अंजनेय मंदिर और केलानिया बुद्धा मंदिर देखेंगे।  कोलंबो के टूर में टूरिस्ट्स को क्लॉक टावर लाइट हाउस, गाले फेस, कोलंबो हार्बर, बेरा लेक, इंडिपेंडेंस स्क्वायर, नेशनल म्यूजियम, नीलम पोकुआ थिएटर और टाउन हॉल घूमने का मौका मिलेगा।  इसके अगले दिन टूरिस्ट्स कोच्चि रवाना होंगे।

कितना है पैकेज का किराया
सात दिन के इस पैकेज में आने-जाने के हवाई टिकट, खाना, थ्री स्टार होटल में ठहरना, एसी गाड़ियां, एंट्री टिकट्स, वीजा चार्ज, टूर गाइड, ट्रैवल इंश्योरेंस और टैक्स आदि सब कुछ शामिल है।  इस पैकेज की शुरुआत 66,400 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से है।
बाकी जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट देख सकते हैं।  यहां से आपको इस पैकेज के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।  साथ ही, यह भी पता लग जाएगा कि अगर आपके साथ बच्चे जा रहे हैं तो उनके लिए किराया कितना होगा।
 
ये भी पढ़ें
केरल की यूनिवर्सिटी के VC ने नहीं दी सनी लियोनी के डांस प्रोग्राम की अनुमति, बताई वजह