मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. film brahmastra gets ott release date
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 24 अक्टूबर 2022 (08:46 IST)

अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाएगी 'ब्रह्मास्त्र', डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस दिन होगी रिलीज

अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाएगी 'ब्रह्मास्त्र', डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस दिन होगी रिलीज | film brahmastra gets ott release date
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन शिवा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया था। वहीं अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। प्रेम और प्रकाश की शक्ति और अंधेरे के खिलाफ उनकी लड़ाई को देखने का यह दूसरा मौका है। 

 
फिल्म ब्रह्मास्त्र ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 4 नंवबर 2022 को रिलीज होगी। दर्शक हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में से अपनी पसंदीदा भाषा के चुनाव कर के अपने आराम से इस भव्य अनुभव को जी सकते हैं। 
 
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ-साथ अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन अक्किनेनी जैसे भारतीय फिल्म उद्योग के कुछ बेहतरीन अभिनेताओं के साथ यह शानदार सीन्स जो ब्रह्मांड में पहले कभी नहीं देखे गए है। यह बहुप्रतीक्षित डिजिटल प्रीमियर उन दर्शकों के लिए खास मौका है जो पहली बार फिल्म को देखने से चूक गए हैं। 
 
निर्देशक अयान मुखर्जी ने ओटीटी दुनिया में फिल्म की नई यात्रा के बारे में साझा करते हुए कहा, ब्रह्मास्त्र को असल में लाने की यात्रा बहुत ही रोमांचक और चुनौतीपूर्ण रही है, और मैं दुनिया भर के दर्शकों का वास्तव में आभारी हूं, जिन्होंने इसे अपनाया है। ब्रह्मास्त्र हमारी समृद्ध भारतीय संस्कृति, हमारी आध्यात्मिकता का एक भव्य उत्सव है, और एक उत्पाद है जहां हमारा अनूठा इतिहास प्रौद्योगिकी से मिलता है। 
 
रणबीर कपूर ने कहा, ब्रह्मास्त्र मेरे लिए एक बहुत ही खास यात्रा रही है और विशेष रूप से अयान की भारत के मूल नए सिनेमाई ब्रह्मांड को बनाने की भव्य दृष्टि जीवन भर का एक बार का अनुभव रहा है! थिएट्रीकल रिलीज के बाद वैश्विक दर्शकों की अभूतपूर्व प्रतिक्रिया वास्तव में जबरदस्त रही है और भारत में सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज के साथ, हमारा उद्देश्य इसे देश भर में अपने दर्शकों के और भी करीब लाना है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन को कलाकारों ने ताजा कीं दिवाली से जुड़ी यादें, फैंस को दी शुभकामनाएं