गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. film Binny and Family trailer to be attached with Stree 2
Last Modified: बुधवार, 31 जुलाई 2024 (15:35 IST)

सिनेमाघरों में स्त्री 2 के साथ दिखेगा फिल्म बिन्नी एंड फैमिली का ट्रेलर

film Binny and Family trailer to be attached with Stree 2 - film Binny and Family trailer to be attached with Stree 2
Binny and Family: स्लाइस-ऑफ-लाइफ फैमिली एंटरटेनर फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर साझा किया, जिसे दर्शकों के साथ-साथ मशहूर हस्तियों से भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों को पसंद आएगी और इसका लक्ष्य जनरेशन गैप के अंतर को पाटना है।
 
यह फिल्म प्रशंसित फिल्ममेकर शशांक खेतान और मृगदीप लांबा के कोलैबोरेशन से एकता आर. कपूर और महावीर जैन का एक एसोसिएशन है। अब, सूत्रों के अनुसार, कमिंग-ऑफ-ऐज फिल्म का ट्रेलर 'स्त्री 2' के प्रिंट के साथ अटैच किया जाएगा, जो 15 अगस्त को रिलीज हो रही है।
 
सूत्र ने बताया दिनेश विजान 'बिन्नी एंड फैमिली' को अपना समर्थन देने के लिए सहमत हो गए हैं। संजय त्रिपाठी निर्देशित इस फिल्म का थिएट्रिकल ट्रेलर 'स्त्री 2' के साथ प्रदर्शित होगा। न्यूकमर्स इनिशिएटिव के हिस्से के रूप में, प्रोड्यूसर महावीर जैन इस फैमिली फिल्म में अंजिनी धवन को पेश कर रहे हैं। 
 
'बिन्नी एंड फैमिली' जिसे इसकी टेस्ट स्क्रीनिंग के दौरान पॉजिटिव फीडबैक मिला, 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अंजिनी धवन के अलावा, बिन्नी एंड फैमिली में प्रभावशाली स्टार कास्ट है, जिसमें पंकज कपूर, हिमानी शिवपुरी, राजेश कुमार, नमन त्रिपाठी और चारू शंकर शामिल हैं।
 
हाल ही में फिल्ममेकर करण जौहर ने फिल्म की तारीफ की। उन्होंने लिखा हैड द प्लेजर ऑफ सीइंग दिस जेम ऑफ ए फ़िल्म... मेड मी क्राई, लाफ एंड आई वॉक्ड आउट फीलिंग लाइक सनशाइन! माय लव टू माय डियरेस्ट फ्रेंड्स एकता आर कपूर, शशांक खेतान, और महावीर जी! वेलकम टू द मूवी अंजिनी धवन! यु आर सो सो लवली इन द फ़िल्म।
ये भी पढ़ें
कविता कौशिक के टीवी इंडस्ट्री छोड़ने पर अदा खान बोलीं- अभिनेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है