गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bhabhi ji ghar par hai angoori bhabhi aka shubhangi atre monsoon photoshoot goes viral
Last Updated : बुधवार, 31 जुलाई 2024 (15:15 IST)

अंगूरी भाभी का बारिश के मौसम में ग्लैमरस फोटोशूट, देखिए तस्वीरें | Angoori Bhabhi

bhabhi ji ghar par hai angoori bhabhi aka shubhangi atre monsoon photoshoot goes viral - bhabhi ji ghar par hai angoori bhabhi aka shubhangi atre monsoon photoshoot goes viral
Shubhangi Atre monsoon photoshoot: मुंबई में मानसून सिर्फ एक मौसम ही नहीं है, बल्कि सुखद अनुभव भी है, जो मूड को अच्छा कर देता है और रूह को सुकून पहुंचाता है। इस जादुई मौसम में एण्ड टीवी के 'भाबीजी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी के रूप में मशहूर शुभांगी अत्रे को एक खूबसूरत फोटोशूट करवाने के लिए प्रेरित किया।
 
शुभांगी की खूबसूरत तस्वीरें अब ऑनलाइन धूम मचा रही हैं। शुभांगी को एक चमकीली लाल और सफेद साड़ी में देखा गया, उनके बाल खुलकर लहरा रहे हैं, जो मुंबई की मशहूर काली-पीली टैक्सी और भव्य गेटवे ऑफ इंडिया के पीछे पारंपरिक खूबसूरती का एहसास दिला रही थी। 
 
अन्य तस्वीरों में, शुभांगी ने एक लाइट व्हाइट कलर का कपड़ा पहना है, जो समुद्र की शांत सुंदरता को दर्शा रहा था। अपने मानसून रोमांच के बारे में बताते हुये शुभांगी ऊर्फ अंगूरी भाबी ने कहा, मानसून मेरा पसंदीदा मौसम है। बारिश में बाहर निकलना बेमिसाल आनंद और सुकून देता है। 
 
उन्होंने कहा, मेरी जिन तस्वीरों को इतनी ज्यादा तारीफ मिल रही है, वह मेरे एक दोस्त ने ली थी, न कि किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर ने। मैं हमेशा से ही मुंबई की इन बेमिसाल चीजों के साथ तस्वीरें खिंचवाना चाहती थी और इस सीजन में मुझे यह परफेक्ट मौका मिल भी गया। 
 
शुभांगी ने आगे कहा, ‘‘इस तस्वीरों को जो प्यार मिल रहा है, उसके लिये मैं सभी लोगों की बेहद आभारी हूं।   प्रकृति हमेशा से मेरी प्रेरणा रही है, चाहे वह मलशेज घाट की हरी-भरी वादियां हों या मुंबई का ज़िंदादिल जीवन। मैं हमेशा मानसून के दौरान मुंबई की खास खूबसूरती को कैद करना चाहती थी, और मैं इसके नतीजों से बहुत खुश हूं।
 
हालांकि, शुभांगी ने बारिश के मौसम के दौरान सुरक्षा बरतने की अहमियत पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, मैं लोगों को बाहर घूमने और मानसून का आनंद उठाने के लिये प्रोत्साहित करती हूं, लेकिन साथ ही उनसे मेरी विनती भी है कि वे सुरक्षा का ख्याल रखें। भारी बारिश चुनौतीपूर्ण हो सकती है, इसलिए घर से तभी बाहर निकलें जब हल्की बारिश हो रही हो। 
 
जब शुभांगी से पूछा गया कि मानसून के दौरान क्या उन्हें किसी चुनौती का सामना करना पड़ा, तो उन्होंने कहा, जी बिल्कुल, हालांकि, इस मौसम में मुंबई का नजारा अद्भुत होता है, लेकिन यह अपने साथ कई चुनौतियां भी लेकर आता है। मेरे पहले शो के लिए बारिश के सीन की शूटिंग के दौरान एक ऐसी ही घटना हुई थी, जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी। यह एक नाइट सीन था और बारिश का मौसम होने के बावजूद शूटिंग जारी रखने के लिये हमें आर्टिफिशियल रेन का सहारा लेना पड़ा। 
 
उन्होंने कहा, हमारी शूटिंग लगभग 12 घंटे चली और मैं ठंड के मारे थर-थर कांप रही थी। हर टेक के बाद, मैं एक छोटे से फायर अरेंजमेंट के पास जाकर बैठ रही थी, जो उन्होंने एक सिगड़ी में बनाई थी। शूटिंग पूरी होने के बाद मुझे बुखार और सर्दी हो गई थी। हमारे प्रोफेशन में हमें बहुत कुछ करना पड़ता है, लेकिन बाद में मैं बहुत खुश हुई, क्योंकि हमारे प्रशंसकों को वह सीन बेहद पसंद आया था।