मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. 15 years of Love Aaj Kal Imtiaz Ali told Deepika Padukone was the perfect choice for the character of Meera
Last Modified: बुधवार, 31 जुलाई 2024 (14:22 IST)

लव आज कल के 15 साल, इम्तियाज अली ने दीपिका पादुकोण को बताया था मीरा के किरदार के लिए परफेक्ट चॉइस

15 years of Love Aaj Kal Imtiaz Ali told Deepika Padukone was the perfect choice for the character of Meera - 15 years of Love Aaj Kal Imtiaz Ali told Deepika Padukone was the perfect choice for the character of Meera
Film Love Aaj Kal: बॉलीवुड में मॉडर्न लव स्टोरी को फिर से परिभाषित करने वाली फिल्म 'लव आज कल' को ‍रिलीज हुए 15 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर, हम उस वक्त को याद करते हैं जब इम्तियाज अली, जो अपनी अनोखी कहानी कहने और यादगार किरदार के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने दीपिका पादुकोण को मीरा के रूप में कास्ट करने के लिए अपनी खुशी जताई थी। 
 
डायरेक्टर ने कहा था कि, 'दीपिका मीरा के लिए परफेक्ट चॉइस थी, क्योंकि उनकी खामोशी का एक यूनिक सेंस है।' ये कहना सही होगा कि दीपिका पादुकोण की भावनाओं को बिना ज्यादा शब्दों के इज़हार करने की खूबसूरती ने किरदार को गहरा बनाया और मीरा को ऐसे ज़िंदा किया जो दर्शकों के दिल को छू गया। 
 
जब बॉलीवुड में महिला किरदार अक्सर स्टीरियोटाइप्ड होती थीं, मीरा पंडित एक ट्रेलब्लेज़र के रूप में उबर कर सामने आईं।  वो एक करियर फोकस्ड और मजबूत महिला थी, जो अपने पेशे को अपने रिश्ते से ज्यादा महत्व देती थी, जो उस वक्त एक अहम फैसला था। 'लव आज कल' ने एक ऐसी दुनिया को दिखाया जहां रिलेशनशिप टेक्नोलॉजी के साथ बदल रही थी। मीरा का प्यार और जीवन की तरफ नजरिया ताज़ा और प्रैटिकल था, जो इमोशंस को एक नए नजरिए के साथ बैलेंस करता था।
 
दीपिका पादुकोण ने अपने किरदार और फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था, मेरा मानना ​​है कि मीरा अंदर से बाहर तक बेहद खूबसूरत थी। उस समय कई लोग इस किरदार से खुद को जोड़ पाए। दिल्ली और लंदन में शूटिंग के दौरान बिताए गए उन महीनों को याद करके मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
 
इम्तियाज अली जो कभी भी एक एक्टर के साथ दूसरी बार काम नहीं करते उन्होंने दीपिका के साथ अपने इस रूल को कायम नहीं रखा। लव आज कल के बाद उन्होंने एक्ट्रेस के साथ साल 2015 में तमाशा फिल्म में फिर काम किया, जिसमें दीपिका ने तारा माहेश्वरी के किरदार में एक बार फिर से एक यादगार भूमिका निभाई थी।
ये भी पढ़ें
प्रोड्यूसर के रूप में कृति सेनन की पहली फिल्म, लीड रोल की इच्छा पर किया खुलासा