गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. रणवीर सिंह की फिल्म 83 के बॉक्स ऑफिस पर कमजोर प्रदर्शन से फिल्म इंडस्ट्री को करारा झटका
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (14:26 IST)

रणवीर सिंह की फिल्म 83 के बॉक्स ऑफिस पर कमजोर प्रदर्शन से फिल्म इंडस्ट्री को करारा झटका

83 movie
रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 83 का फिल्म इंडस्ट्री बेसब्री से इंतजार कर रही थी। सभी का मानना था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होगी इसलिए कोरोना महामारी के कारण फिल्म की रिलीज को लगभग 2 वर्ष तक रोका गया। यह फिल्म 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम की कहानी है। लेकिन इस फिल्म का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर अब तक काफी कमजोर रहा है जिससे फिल्म इंडस्ट्री की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। 
फिल्म 83 की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग ही अच्छी नहीं रही। पहले दिन का कलेक्शन 12.64 करोड़ रुपये रहा। दूसरे दिन क्रिसमस की छुट्टी का खास फायदा फिल्म को नहीं मिला और कलेक्शन 16.95 करोड़ रुपये रहे। रविवार को 17.41 करोड़ रुपये का कलेक्शन रहा। इस कलेक्शन से साबित होता है कि दर्शकों को इस फिल्म में खास रूचि नहीं है जबकि फिल्म समीक्षकों ने इसकी खूब तारीफ की है। 
 
ओमिक्रॉन की दहशत के कारण भी फिल्म के बिज़नेस को झटका लगा है। कई शहरों में रात के शो बंद कर दिए हैं। इसके बावजूद कलेक्शन उम्मीद से कम है। स्पाइडरमैन को अभी भी दर्शक मिल रहे हैं। 
 
बड़ा बजट पड़ा भारी 
83 की लागत 200 करोड़ से ज्यादा है। इतनी भारी लागत वाली स्पोर्ट्स फिल्म की लागत निकलना यूं भी मुश्किल होता है, लेकिन '83' का प्रदर्शन अब तक उम्मीद से काफी कम है। फिल्म को आने वाले दिनों में अच्छा बिज़नेस करना होगा जो कि मुश्किल लग रहा है। 
 
रणवीर को छोड़नी पड़ेगी फीस! 
माना जा रहा है कि फिल्म '83' से मेकर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। रणवीर सिंह, जिन्होंने फिल्म में कपिल देव की भूमिका अदा की है, की काफी फीस बाकी है जो फिल्म में हुए नुकसान के कारण उन्हें छोड़नी पड़ सकती है। 
ये भी पढ़ें
ओमिक्रॉन से फिल्मों पर संकट, शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' की रिलीज टली