मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. farhan akhtar says priyanka chopra tortured while shooting the sky is pink film
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 अक्टूबर 2019 (06:10 IST)

'द स्काई इज पिंक' के सेट पर फरहान अख्तर को इस तरह तंग करती थीं प्रियंका चोपड़ा

'द स्काई इज पिंक' के सेट पर फरहान अख्तर को इस तरह तंग करती थीं प्रियंका चोपड़ा | farhan akhtar says priyanka chopra tortured while shooting the sky is pink film
प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर चार साल बाद एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आने वाले है। उनकी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' रिलीज के लिए तैयार है। फरहान और प्रियंका इससे पहले जोया अख्तर की फिल्म 'दिल धड़कने दो' में साथ काम कर चुके हैं। ऐसे में दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिग है।


फरहान का कहना है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रियंका उन्हें काफी परेशान करती थीं। फरहान ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वह प्रियंका के साथ लाइफ, फूड और अपनी निजी जिंदगी के बारे में काफी बातें करते थे और खाली वक्त में साथ में खूब घूमा करते थे। 
 
फरहान ने कहा कि वह पहले भी प्रियंका के साथ काम कर चुके हैं इसलिए उन्हें इतने सालों बाद भी पति-पत्नी का रोल निभाने में कोई दिक्कत नहीं आई। फरहान ने कहा कि प्रियंका को समोसे बहुत पसंद हैं और वह हमेशा खाने के लिए समोसे मांगा करती थीं। जब वह डाइट पर होते थे तो प्रियंका उन्हें समोसे और तरह-तरह के खाने खाकर चिढ़ाती थीं और टॉर्चर करती थीं।
 
शोनाली बोस के निर्देशन में बनी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में फरहान और प्रियंका के अलावा जायरा वसीम और रोहित सराफ भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
 
द स्काई इज पिंक, आयशा चौधरी नाम की यंग मोटिवेशनल स्पीकर की कहानी है, जिसे पल्मनरी फाइब्रोसिस नाम की बीमारी थी। प्रियंका और फरहान, आयशा के मां-बाप का रोल निभा रहे हैं। यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
अपनी अदाओं से दिशा पाटनी ने ढाया कहर, हॉट फोटोशूट हुआ वायरल