• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. farhan akhtar film toofaan first song todun taak release
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 (15:29 IST)

फरहान अख्तर की 'तूफान' का पहला गाना 'तोडून टाक' रिलीज, आपके अंदर के फाइटर को कर देगा इंस्पायर

Farhan Akhtar
फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब तूफान का पहला नागा 'तोडून टाक' रिलीज हो गया है।

 
यह एक रैप गाना है, जिसके लिए एक्सेल एंटरटेनमेंट और डब शर्मा ने हाथ मिलाया। इस गाने को डब शर्मा ने कंपोज किया, जबकि इसे लिखा और गाया डी'विल ने है।
 
राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित तथा एक्सेल एंटरटेनमेंट (रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर) और आरओएमपी पिक्चर्स (राकेश ओमप्रकाश मेहरा) द्वारा निर्मित 'तूफान' इस साल का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स ड्रामा साबित होने जा रही है।
 
'तूफान' अमेजन प्राइम वीडियो पर 16 जुलाई 2021 को रिलीज होगी। तूफान में मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक कपूर, हुसैन दलाल, डॉ. मोहन अगाशे, दर्शन कुमार और विजय राज के साथ फरहान अख्तर मुख्य भूमिका में हैं।
 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुके एक्टर अरविंद राठौड़ का निधन