रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shruti das gets abusive messages for her dark skin color filed complaint
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 (14:16 IST)

'सांवले रंग' की वजह से एक्ट्रेस के साथ हो रहा था ऑनलाइन दुर्व्यवहार, दर्ज कराई शिकायत

'सांवले रंग' की वजह से एक्ट्रेस के साथ हो रहा था ऑनलाइन दुर्व्यवहार, दर्ज कराई शिकायत - shruti das gets abusive messages for her dark skin color filed complaint
मनोरंजन जगत से जुड़े कलाकारों को अक्सर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है। कई एक्ट्रेसेस को उनके रंग, कद और वजन को लेकर ट्रोल किया जाता है। वैसे तो सेलेब्स इन ट्रोलर्स को नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन जब यह हद से ज्यादा हो जाता है तो वह पुलिस शिकायत भी कर देते हैं। 

 
हाल ही में बंगाली एक्ट्रेस श्रुति दास को भी अपने सांवले रंग की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। श्रुति को उनके रंग की वजह से काफी अब्यूज किया जा रहा है। अब एक्ट्रेस ने अपने रंग को लेकर अब्यूज किए जाने पर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।
 
श्रुति दास ने ईमेल के जरिए अपनी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। उन्होंने यूजर पर अपने रंग को लेकर कमेंट किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए आरोपी को सजा दिलाने की मांग की हैस एक्ट्रेस के मुताबिक, उन्हें 2 साल से लगातार उनके रंग के लिए अब्यूज किया जा रहा है।
 
खबरों के अनुसार देशेर माटी जैसे शोज में काम कर चुकीं श्रुति दास का कहना है कि 2019 से ही उन्हें अब्यूज किया जा रहा है, जैसे-जैसे वह लोकप्रिय होने लगी थी, टिप्पणियां तेजी से बढ़ती जा रही थीं।
 
श्रुति के मुताबिक, जो उन्हें ट्रोल कर रही थी, वह उनके होमटाउन की रहने वाली है। ऐसे में जब उसे शिकायत के बारे में पता चला तो उसने उनसे माफी भी मांगी। लेकिन, अभी तक उन्होंने इस पर फैसला नहीं लिया है कि वह उस लड़की को माफ कर दें या फिर उसे सबक सिखाएं।
ये भी पढ़ें
यामी गौतम को ईडी ने भेजा समन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी पूछताछ