शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fardeen khan gets emotional for comeback after 14 years with sanjay leela bhansali heeramandi
Last Modified: बुधवार, 10 अप्रैल 2024 (18:03 IST)

हीरामंडी में वली मोहम्मद बनकर 14 साल बाद कमबैक करने जा रहे फरदीन खान, भंसाली का जताया शुक्रिया

fardeen khan gets emotional for comeback after 14 years with sanjay leela bhansali heeramandi - fardeen khan gets emotional for comeback after 14 years with sanjay leela bhansali heeramandi
Web Series Heeramandi: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं। इस सीरीज के जरिए भंसाली ओटीटी की दुनिया में दस्तक देने जा रहे हैं। हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला।
 
भंसाली की इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख जैसे कलाकार शामिल हैं। इसके अलावा अध्ययन सुमन, शेखर सुमन, फरदीन खान और ताहा शाह बदुशा भी नजर आने वाले हैं। 
 
'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' से फरदीन खान 14 साल बात बतौर अभिनेता वापसी कर रहे हैं। फरदीन खान अंतिम बार वर्ष 2010 में प्रदशित फिल्म दुल्हा मिल गया में बतौर अभिनेता नजर आए थे। इस फिल्म में फरदीन खान के साथ सुष्मिता सेन ने भी अहम भूमिका निभायी थी।
 
इस सीरीज में फरदीन खान वली मोहम्मद नाम के नवाब का रोल निभा रहे है। सीरीज के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बतौर अभिनेता कमबैक करने पर काफी भावुक हो गए। उन्होंने 'परफेक्ट रोल' देने के लिए भंसाली का शुक्रिया भी अदा किया। 
 
फरदीन खान ने कहा, मैं खुद को बहुत लकी मानता हूं कि दुबारा से मुझे आप सबसे जुड़ने का और फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने का अवसर मिल रहा है। यह पल मुझे बहुत इमोशनल करने वाला है। संजय लीला भंसाली और नेटफ्लिक्स का बहुत-बहुत आभारी हूं, जो मुझे ये मौका मिला।
 
उन्होंने कहा, नेटफ्लिक्स जैसा प्लेटफॉर्म और खुद संजय लीला भंसाली, मैं एक एक्टर के तौर पर स्क्रीन पर वापसी के लिए इससे बेहतर मौके की उम्मीद नहीं कर सकता था। मेरे लिए ये कुछ ऐसा था, जो मैंने कभी नहीं किया और ये मेरे लिए एकदम परफेक्ट रोल था। 
 
फरदीन ने कहा, स्क्रीन पर वापस आने के लिए मैं जिस उम्र में हूं, उसमें आप लाइफ के एक्सपीरियंस और ज्ञान के साथ आते हैं और आप जानते हैं कि आप वास्तव में योगदान कर सकते हैं, जो संजय सभी किरदारों में लिखते हैं।
 
'हीरामंडी : द डायमंड' बाज़ार वेश्याओं और उनकी जिंदगी को लेकर बुनी गई है। वर्ष 1940 के दशक के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की उथल-पुथल भरी पृष्ठभूमि पर आधारित, 'हीरामंडी' 'कोठों' में प्यार, विश्वासघात, उत्तराधिकार और राजनीति की कहानी को बयां करती है। हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार 1 मई 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
 
ये भी पढ़ें
मैदान रिव्यू: पैरों से किस्मत लिखने वाले शख्स की कहानी