गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajkummar rao film srikanth official trailer released
Last Modified: बुधवार, 10 अप्रैल 2024 (15:46 IST)

सपने वो नहीं जो आप सोते हुए देखते हैं, राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत का ट्रेलर रिलीज

फिल्म उद्योगपति श्रीकांत बोला की बायोपिक है

rajkummar rao film srikanth official trailer released - rajkummar rao film srikanth official trailer released
Film Srikanth Trailer: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म 'श्रीकांत' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में राजकुमार राव, फेमस इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोला का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। यह फिल्म विजुअली चैलेंज लड़के की कहानी है जो पैदाइश दिव्यांग होने के बावजूद बड़े सपने देखता है। 
 
ट्रेलर की शुरूआत एक लाइन 'सपने वो नहीं जो आप सोते हुए देखते हैं, यह वह जो आपको सोने नहीं देता' से होती है। ट्रेलर में दिखाया जाता है कि कैसे नेत्रहीन होने के बावजूद श्रीकांत खुद को कमजोर नहीं बल्कि मजबूत मानता है। रोशनी न होने के बावजूद उसने कड़ी मेहनत से 12वीं में 98 प्रतिशत हासिल की और आईआईटी में पढ़ने का सपना देखा। 
 
श्रीकांत को साइंस से पढ़ना था, लेकिन नेत्रहीन होने की वजह से उसे बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हार मानने की बजाय उसने एजुकेशन सिस्टम के खिलाफ केस ठोका। कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार श्रीकांत का यूएस में एक इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन हो जाता है, लेकिन नेत्रहीन होने की वजह से फ्लाइट में उन्हें बैठने नहीं दिया जाता है। 
 
इसके बाद श्रीकांत अपना बिजनेस शुरू करते हैं, जिसमें विकलांग लोगों को काम देते हैं। फिल्म की कहानी काफी रोचक और दिल छूने वाली है। 
 
फिल्म श्रीकांत उद्योगपति श्रीकांत बोला की बायोपिक है, जिन्होंने अपनी दृश्यहीनता को अपने सपनों पर हावी नहीं होने दिया और बोलेंट इंडस्ट्रीज की स्थापना की। फिल्म 'श्रीकांत' में राजकुमार राव के अलावा अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर की भी अहम भूमिका है। फिल्म 10 मई को रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
Bade Miyan Chote Miyan : अक्षय कुमार को मिली टाइगर श्रॉफ से ज्यादा फीस, अन्य स्टार्स को मिले इतने रुपए