गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. esha gupta talk about her role in bobby deol web series aashram 3
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 मई 2022 (16:41 IST)

'आश्रम 3' में बाबा निराला संग रोमांस करती दिखेंगी ईशा गुप्ता, बोलीं- तमन्ना पूरी हो गई...

'आश्रम 3' में बाबा निराला संग रोमांस करती दिखेंगी ईशा गुप्ता, बोलीं- तमन्ना पूरी हो गई... | esha gupta talk about her role in bobby deol web series aashram 3
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम 3' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। आश्रम के तीसरे सीजन में बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी बोल्डनेस का तड़का लगाती नजर आने वाली हैं।

 
आश्रम 3 में ईशा गुप्ता की कातिल अदाओं नें दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है इसके साथ ही साथ आश्रम 3 से जुड़कर ईशा गुप्ता की तम्मना पूरी हो गई हैं। प्रकाश झा के साथ पहले भी काम कर चुकी ईशा गुप्ता के लिए आश्रम सीरीज से जुड़ना एक सपना को पूरे होने जैसा हैं। 
 
ईशा कहती हैं, मैंने जब लॉकडाउन के दरम्यान आश्रम देखी थी तब एक दुआ मांगी थी कि मैं भी इस आश्रम का हिस्सा बनूं और अनजानें में ही सही मेरी ये तमन्ना पूरी हो गई। ऐसा लग रहा हैं कि इस सीरीज का मिलना, यूनिवर्स की तरफ से मेरे लिए  एक तोहफे से भी बढ़कर हैं।
 
बता दे कि ईशा गुप्ता का किरदार इसमें एक इमेज मेकर स्पेशलिस्ट का हैं, जो बाबाजी को उनके कृत्यों और आश्रम में उनकी पहल को बढ़ावा देने और एक शक्तिशाली धर्मगुरु के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए है, उनकी शख्सियत को विस्तारित करने के लिए मदद करती हैं जो बड़े पैमाने पर अपने लोगों और समाज की भलाई के लिए काम करता है।  
 
क्या ईशा, बाबाजी और उनकी शिक्षाओं को बढ़ावा देने में कामयाब होगी, या वह बाबाजी और उनके कृत्यों का पर्दाफाश करेगी? रोल की तैयारी करते समय ईशा ने चरित्र की मानसिकता और व्यक्तित्व को समझने के लिए अपने एक मित्र से मार्गदर्शन भी लिया था। 
 
प्रकाश झा द्वारा निर्मित और निर्देशित इस सीरीज़ में बॉबी देओल, अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, ईशा गुप्ता, सचिन श्रॉफ, अध्ययन सुमन, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोचर, अनुरिता के झा, रुशाद राणा, तन्मय रंजन, प्रीति सूद, राजीव सिद्धार्थ और जया सील घोष हैं। आश्रम 3 एमएक्स प्लेयर पर 3 जून 2022 से स्ट्रीम होगी। 
 
ये भी पढ़ें
सलमान खान ने 'एस्केप लाइव' के लॉन्च पर टीम को दी शुभकामनाएं