• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan wishes the team of escaype live
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 मई 2022 (16:57 IST)

सलमान खान ने 'एस्केप लाइव' के लॉन्च पर टीम को दी शुभकामनाएं

सलमान खान ने 'एस्केप लाइव' के लॉन्च पर टीम को दी शुभकामनाएं | salman khan wishes the team of escaype live
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाली सोशल थ्रिलर 'एस्केप लाइव' को लेकर हर कोई बेहद उत्साहित है, लेकिन एक खास शख्स है, जो शो के लॉन्च के लिए असल में खुश है, वह कोई और नहीं बल्कि खुद बॉलीवुड के सुपरस्टार 'सलमान खान' है। 
 
दरअसल, मेगा स्टार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सोशल थ्रिलर एस्केप लाइव के लॉन्च के लिए शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट शेयर किया है।
 
सलमान खान ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'बिग नाइट टुनाइट फॉर यू ऑल... आपके नए शो के लिए शुभकामनाएं। #EscaypeLive @waluschaa @sktorigins @rahultewary 
 
एस्केप लाइव एक काल्पनिक कहानी है, जिसे जया मिश्रा और सिद्धार्थ कुमार तिवारी द्वारा बेहद खूबसूरती से लिखा गया है। कहानी में कंटेंट क्रिएटर्स का एक समूह है, जिसके अलग-अलग रास्ते हैं, लेकिन लक्ष्य एक है - वो भी वायरल कंटेंट का प्रोड्यूस करना, जो देश में सबसे नए ऐप एस्केप लाइव द्वारा घोषित एक जीवन-बदलती वाली हो। 
 
सिद्धार्थ कुमार तिवारी के वन लाइफ स्टूडियोज के तहत निर्मित, 9 एपिसोड वाली सीरीज प्रतिस्पर्धात्मक होने की इंसानी फितरत और सफल होने की उनकी जिज्ञासा अभियान पर जोर देती है। इस सीरीज में बहुत ही टैलेंटेड कलाकारों की कास्ट है, जिसमें सिद्धार्थ, जावेद जाफ़री, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, स्वास्तिका मुखर्जी, प्लाबिता बोरठाकुर, वलूचा डी सूजा, ऋत्विक साहोरे, सुमेध मुदगलकर, गीतिका विद्या ओहल्यान, जगजीत संधू, रोहित चंदेल और बाल कलाकार आद्य शर्मा शामिल हैं।
 
ये भी पढ़ें
7वीं बार कान फिल्म फेस्टिवल में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी