• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. payal rohatgi honored with ott ki sherni award
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 मई 2022 (14:57 IST)

ओटीटी की शेरनी बनीं पायल रोहतगी, इस खास अवॉर्ड से हुईं सम्मानित

ओटीटी की शेरनी बनीं पायल रोहतगी, इस खास अवॉर्ड से हुईं सम्मानित | payal rohatgi honored with ott ki sherni award
कंगना रनौट का रियलिटी शो 'लॉक अप' खत्म हो चुका है। मुनव्वर फारूकी इस शो के विनर बने हैं। लेकिन शो के बाद हर किसी की पैनी नजर एक्ट्रेस पायल रोहतगी पर हैं कि अब वो क्या खास कर रही हैं? बता दे कि पायल की जिंदगी में लॉक अप के बाद काफी कुछ हो रहा हैं। 

 
हाल ही में पायल रोहतगी को ओटीटी की शेरनी के नाम से सिनेमा आजतक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। शो में एक्ट्रेस कंगना रनौट और प्रोड्यूसर एकता कपूर की फेवरेट पायल रोहतगी को लोगों का प्यार भी बेपनाह मिल रहा हैं। 
 
इतना प्यार और सम्मान पाकर पायल बेहद खुश हैं और कहती हैं, मैंने पूरी सच्चाई और निष्ठा के साथ लॉक अप खेला। लॉक अप के अनुभवों ने मेरी आंखें खोल दी जहां मैंने खुद को खुद से आत्मसात किया। कहते है आप अपने पुराने एक्सपेरिएन्सेस से सीखते हैं और हर अनुभव आपको आगे ले जाता हैं। 
 
उन्होंने कहा, मैने भी इस इस शो से बहुत कुछ सीखा हैं। जिसे मैं हमेशा याद रखूंगी और उस जर्नी के लेशन्स को आगे ले जाऊंगी। मैं योगा पर पूरा विश्वास करती हूं। मुझमें ठहराव, स्थिरता, शिथिलता, योगा की वजह से हो पाया हैं। मेरी मां और संग्राम ने जो विश्वास मुझ पर किया मैंने पूरी कोशिश की उसे रखने की। इस समय मैं बेहद खुश हूं, मैं अपने परिवार के साथ हूं। और जिंदगी में आगे बहुत कुछ करने की चाह हैं।
 
ये भी पढ़ें
कमल हासन की 'विक्रम' का हिंदी ट्रेलर आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म