• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. emraan hashmi krystle dsouza film chehre romantic song rang dariya out
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 अगस्त 2021 (12:34 IST)

फिल्म 'चेहरे' का गाना 'रंग दरिया' रिलीज, इमरान हाशमी और क्रिस्टल डिसूजा की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

फिल्म 'चेहरे' का गाना 'रंग दरिया' रिलीज, इमरान हाशमी और क्रिस्टल डिसूजा की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री - emraan hashmi krystle dsouza film chehre romantic song rang dariya out
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म 'चेहरे' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। वहीं अब फिल्म का रोमांटिक गाना 'रंग दरिया' रिलीज हो गया है।

 
इस गाने में इमरान हाशमी और क्रिस्टल डिसूजा की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इमरान और क्रिस्टल की केमिस्ट्री स्क्रीन पर आग लगा रही है। इस गाने को फरहान मेमन ने लिखा है और यासीर देसाई ने गाया है। गाने को गौरव दासगुप्ता ने कंपोज किया है।
 
बता दें कि फिल्म 'चेहरे' अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी मगर कोरोना महामारी के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। अब यह फिल्म 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है और निर्माता आनंद पंडित हैं। फिल्म में रिया चक्रवर्ती भी नजर आएंगी।
 
खबरों के अनुसार इस ‍फिल्म में अमिताभ बच्चन एक वकील की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जबकि इमरान एक बिजनेस टाइकून की भूमिका निभाते दिखेंगे। 'चेहरे' में अन्नू कपूर, रघुबीर यादव और सिद्धांत कपूर भी हैं।
 
ये भी पढ़ें
लाल रंग का ड्रेस पहन कर आना : मस्त कॉलेज चुटकुला