बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. emmy awards 2019 winners list game of thrones won best drama series award
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 सितम्बर 2019 (11:21 IST)

एमी अवॉर्ड्स 2019 में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' को मिला बेस्ट ड्रामा का अवॉर्ड, देखिए पूरी लिस्ट

एमी अवॉर्ड्स 2019 में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' को मिला बेस्ट ड्रामा का अवॉर्ड, देखिए पूरी लिस्ट - emmy awards 2019 winners list game of thrones won best drama series award
Photo : Instagram
एमी अवॉर्ड्स 2019 के विनर्स की घोषणा हो चुकी है। 71वें एमी अवॉर्ड्स का आयोजन लॉस लॉस एंजेलिस में हुआ। पिछले साल की तरह इस बार भी एमी अवॉर्ड्स में टीवी शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' ने धूम मचा दी। शो को 32 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला। 'गेम्स ऑफ थ्रोन्स' को बेस्ट ड्रामा सीरीज से नवाजा गया।


इस बार का एमी अवॉर्ड्स भारत के लिए भी खास था, क्योंकि अनुराग कश्यप की वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स', 'लस्ट स्टोरीज' को नॉमिनेट किया गया था। वहीं राधिका आप्टे को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ह के लिए नॉमिनेट किया गया था। हालांकि, अवॉर्ड्स पाने से भारत चूक गया।
 
एमी अवॉर्ड्स 219 के विनर्स की पूरी लिस्ट-

बेस्ट ड्रामा सीरीज- गेम्स ऑफ थ्रोन्स

बेस्ट कॉमेडी सीरीज- फ्लीबेग
बेस्ट वेरायटी टॉक शो- लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर

बेस्ट टेलीविजन फिल्म- बैंडरस्नैच

बेस्ट एक्टर (कॉमेडी)- बिल हेडर (बैरी)

बेस्ट एक्टर (ड्रामा)- बिली पोर्टर (पोज)

बेस्ट एक्टर-लिमिटेड सीरीज या फिल्म- जरेल जेरोम (व्हेन दे सी अस)

बेस्ट एक्ट्रेस (कॉमेडी)- फोएबे वॉलर-ब्रिज (फ्लीबेग)

बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा)- जोडी कोमर (किलिंग ईव)

बेस्ट एक्ट्रेस-लिमिटेड सीरीज या फिल्म- मिशेल विलियम्स (फोस/वर्डन) 
 
एमी अवॉर्ड्स प्रतिेष्ठित अवॉर्ड समारोह है,‍ जिसमें टीवी इंडस्ट्री में हो रहे बेहतरीन काम को सराहा जाता है। इसमें नॉमिनेशन मिलने का मतलब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलना है।