• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Elnaaz Norouzi Faces Cyber Threat Accused Threatens To Leak Her Private Photos
Last Modified: बुधवार, 26 मार्च 2025 (11:00 IST)

सेक्रेड गेम्स एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी को मिली प्राइवेट फोटो लीक करने की धमकी

सेक्रेड गेम्स एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी को मिली प्राइवेट फोटो लीक करने की धमकी - Elnaaz Norouzi Faces Cyber Threat Accused Threatens To Leak Her Private Photos
'सेक्रेड गेम्स' में जोया मिर्जा का किरदार निभाकर मशहूर हुई एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी को धमकी मिली है। इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें एक धमकी भरा मेल आया था। इसमें उनकी प्राइवेट फोटोज को लुक करने की बात कही गई थी। 
 
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में एलनाज नौरोजी ने बताया कि उनके पास एक मेल आया था। हैरान करने वाली बात ये थी कि मेल के सब्जेक्ट में उनका पासवर्ड लिखा गया था। पासवर्ड देखते ही एलनाज काफी चौंक गई और उस मेल को खोला। मेल खोलते ही उनके होश उड़ गए। 
 
एलनाज ने कहा, इस मेल में एक मैसेज के साथ मेरी कुछ प्राइवेट तस्वीरें अचैट थी। मैसेज में लिखा था कि मेरे पास तुम्हारी कुछ फोटोज हैं और अगर तुम नहीं चाहती हो कि ऑनलाइन मैं इसे पोस्ट करूं तो जल्द से जल्द इसका जवाब देना। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मेरे अगले मेल में ऑनलाइन पोस्ट की गई इन तस्वीरों का एक लिंक होगा।
 
इसके बाद एलनाज नौरोजी ने तुरंत साइबर क्राइम सेल से संपर्क किया तो उन्हें पता चला कि यह ईमेल स्विट्जरलैंड स्थित सर्वर से भेजा गया था। एलनाज की शिकायत पर इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी तक आरोपी के बारे में पता नहीं चला है। 
 
एलनाज ने कहा, मैं इस घटना के बाद इतना घबरा गई थी कि थेरेपिस्ट के पास जाना पड़ा। मैं अब एक तरह के डर में रहती हूं। मुझे हर वक्त ऐसा लगता है कि कोई मुझे देख रहा है। 
 
बता दें कि एलनाज नौरोजी एक ईरानी एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जो पिछले काफी समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। एलनाज ने कई टीवी शोज में किया है और 1 साल तक उन्होंने थियेटर में भी काम किया है। एलनाज नौरोजी ने फिल्म 'संगीन' से हिंदी डेब्यू किया था। 
 
ये भी पढ़ें
मशहूर एक्टर-निर्देशक मनोज भारतीराजा का निधन, कार्डियक अरेस्ट की वजह से दुनिया को कहा अलविदा