रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ekta Kapoor announces Love Sex Aur Dhokha 2 film release on 16 feb 2024
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 8 जुलाई 2023 (12:21 IST)

'लव सेक्स और धोखा 2' का पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

'लव सेक्स और धोखा 2' का पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म | Ekta Kapoor announces Love Sex Aur Dhokha 2 film release on 16 feb 2024
Love Sex Aur Dhokha 2: साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फैंस इस फिल्म के दूसरे पार्ट का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब बालाजी टेलीफिल्म्स ने 'लव सेक्स धोखा 2' का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है।
 
फिल्म का पोस्टर दर्शकों को डिजिटल समाज के कड़वी रिएलिटी से रूबरू कराता है, जिसमें एक कपल को इंटीमेट कनेक्शन और टेक्नोलॉजी डिटैचमेंट, दोनों में दिखाया गया है। इसके साथ मेकर्स ने लिखा, जब आपको लाइक और रीपोस्ट मिल सकते हैं तो गुलाब और चॉकलेट की जरूरत किसे है? 
 
उन्होंने लिखा, कैमरे के ज़माने के प्यार से लेकर इंटरनेट के जमाने के प्यार तक। वैलेंटाइन 2024 सप्ताहांत पर अपना जहर चुनें प्यार, सेक्स और धोखा! #LSD2 16 फरवरी 2024 से सिनेमाघरों में।
 
'लव सेक्स और धोखा 2' बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड और कल्ट मूवीज ने बनाई है। फिल्म को एकता कपूर और शोभा कपूर ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के निर्देशन दिबाकर है। फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
बतौर बाल कलाकार नीतू कपूर ने रखा था इंडस्ट्री में कदम, फिल्मों में कॉस्टयूम डिजाइनर के तौर पर भी किया काम