गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. गदर 2
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 अगस्त 2023 (12:27 IST)

सनी देओल की गदर 2 पर हेमा ने दिया ऐसा रिएक्शन

सनी देओल
गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। यह सनी देओल की करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है। फिल्म की सफलता का सारा श्रेय सनी के धमाकेदार परफॉर्मेंस को जाता है। तारा सिंह के किरदार को सनी देओल ने आग का शोला बना दिया और दर्शक सिनेमाघर में झूम उठे। 
 
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने भी इस फिल्म की तारीफ सुन कर अपने आपको रोक नहीं पाई और हाल ही में अपने सौतेले बेटे सनी की फिल्म 'गदर 2' देखी और अपना रिएक्शन दिया। 
 
हेमा मालिनी जैसे ही गदर 2 देख कर सिनेमाहॉल से बाहर निकली उनका रिएक्शन पूछा गया। उन्होंने कहा गदर 2 देख कर आई हूं। बहुत ही अच्छी फिल्म है। जैसी उम्मीद थी वैसी ही है। बहुत दिलचस्प है। ऐसा लग रहा है कि 80 के दशक का दौर फिर एक बार लौटा आया है। अनिल शर्मा का डायरेक्शन बहुत शानदार है। फिल्म में देशभक्ति और भाईचारे का मैसेज है। 
 
सनी देओल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि सनी की एक्टिंग शानदार है। उत्कर्ष शर्मा और सिमरन की एक्टिंग की भी तारीफ हेमा मालिनी ने की। 
 
सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में हेमा मालिनी की थिएटर से बाहर निकलते हुए तस्वीर को री-पोस्ट किया है। पहली बार सनी ने हेमा के प्रति अपने प्यार का इस तरह इजहार किया है। वरना वे अपने इस इमोशन को छिपाते हुए आए हैं। हाल ही में उन्होंने हेमा मालिनी की बेटियों ईशा और आहना के साथ भी थिएटर के बाहर फोटोग्राफर्स को पोज़ दिए थे।
ये भी पढ़ें
गदर 2 तोड़ा पठान का रिकॉर्ड