हाल ही में दिशा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में दिशा बिना किसी सपोर्ट के एक के बाद एक डेडलिफ्ट करते हुए नजर आ रही हैं।
वीडियो में दिशा एक्सरासाइज खत्म करने के बाद खुशी जाहिर करते हुए अपने दोनों मसल्स को बॉडी बिल्डर की तरह हवा में उठाकर पोज देती हुई दिख रही हैं। फैंस से लेकर सेलेब्स तक दिशा की इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। दिशा के कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने भी इस वीडियो पर कमेंट किया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी आखिरी बार फिल्म 'राधे' में सलमान खान के साथ नजर आई थीं। वह जल्द ही 'एक विलेन रिटर्न्स' में जॉन अब्राहम के साथ दिखेंगी।