मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Disha Patani, Gokuldham Society, Goku, Dog
Written By

क्या गोकुलधाम सोसायटी से डॉग लाई हैं दिशा पाटनी?

क्या गोकुलधाम सोसायटी से डॉग लाई हैं दिशा पाटनी? - Disha Patani, Gokuldham Society, Goku, Dog
ट्रोल करने वालों को तो बहाना चाहिए। कुछ भी हो वे खिंचाई करना शुरू कर देते हैं। अब दिशा पाटनी को ही लीजिए। वे डॉग लवर हैं और अपने घर एक पेट डॉग लाईं। 
 
खुशी-खुशी उन्होंने अपने डॉग का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उसका नाम बताया। बस, ट्रोलिंग शुरू हो गई। 


 
दरअसल दिशा ने अपने डॉग का नाम गोकू रखा है। यह नाम कई लोगों को पसंद नहीं आया। लोगों ने क‍मेंट किया कि कुत्ता तो अच्छा है, लेकिन नाम बहुत खराब। 
 
एक ने ट्रोल करते हुए लिखा कि क्या आप यह डॉग गोकुलधाम सोसायटी से लाई हैं जो नाम 'गोकू' रखा है। 


 
दरअसल गोकू, ड्रैगन बॉल सीरिज का मुख्य पात्र है जो बेहद लोकप्रिय है। शायद इसी के आधार पर दिशा ने अपने डॉग का नाम गोकू रखा है, लेकिन लोगों का कहना है कि उन्होंने गोकू की बेइज्जती कर दी है। 
ये भी पढ़ें
पहली ही फिल्म में सैफ की बेटी ने दिया किसिंग सीन, रिलीज हुआ केदारनाथ का टीज़र