शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. lisa haydon share picture with husband and child on anniversary
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 अक्टूबर 2018 (16:45 IST)

थाईलैंड से लीजा हेडन ने शेयर की हॉट फोटो इस खास मौके पर

Lisa Haydon
बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन अक्सर अपनी फिटनेस की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। लीजा सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। पिछले दिनों अपने बच्चे के ब्रेस्ट फीडिंग की तस्वीर शेयर करके चर्चा में आ गई थी। बेबी बम्प भी वे दिखा चुकी हैं। 
 
हाल ही में लीजा ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह के मौके पर अपने पति और बेटे जैक के साथ तस्वीर शेयर की। लीजा इस दिनों अपने पति साथ थाईलैंड घूमने गईं हैं। इसी जगह से दोनों ने दो साल पहले अपनी शादी की शुरुआत की थी। 
 
फोटो के शेयर कर लीजा ने लिखा कि दो साल पहले इसी जगह से हमने अपने रिलेशनशिप को हां कहा था और एक नई जिंदगी की शुरुआत की थी। मुझे पहले से बेहतर बनाने के लिए शुक्रिया। आपने मुझे वो सब सिखाया जो मुझे सीखने की जरूरत थी। आप एक अच्छे पिता हैं और हमेशा सरप्राइज से भरे हुए हैं। 
 
जैक एक खुशहाल लड़का है। फैमिली फोटो के बारे में जैक ये सोचता होगा कि उसके मम्मी-पापा अच्छा दिखने के लिए कैसे संघर्ष कर रहे हैं। जबकी वो हर के फोटो में बड़े आराम से सबसे मोहक नजर आ रहा है।
 
लीजा के पति डिनो लालवानी एक ब्रिटिश बिजनेसमैन हैं। दोनों ने साल 2016 में शादी की थी। लीजा फिल्म क्वी, ऐ दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वे मॉडलिंग वर्ल्ड में वह काफी एक्टिव हैं। 
 
ये भी पढ़ें
बिकिनी में बेबी बंप... सेलिना सहित इन हसीनाओं ने दिखाए