मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. disha patani complete shooting of ek villain returns
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 फ़रवरी 2022 (15:31 IST)

दिशा पाटनी ने पूरी की 'एक विलेन रिटर्न्स' की शूटिंग

दिशा पाटनी ने पूरी की 'एक विलेन रिटर्न्स' की शूटिंग - disha patani complete shooting of ek villain returns
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पास इस समय कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। वहीं अब दिशा ने अपनी अगली फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

 
दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शूटिंग सेट से अपनी टीम के साथ तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दिशा पाटनी अपने गर्ल्सगैंग के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा 'एक विलेन रिटर्न्स’ की शूटिंग खत्म।'
 
गौरतलब है कि फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में दिशा पाटनी के अलावा जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया अहम किरदारों में नजर आएंगी। फिल्म को मोहित सूरी निर्देशित कर रहे हैं। 
 
इस फिल्म को टी सीरीज और बालाजी टेलीफिल्म द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। एक विलेन रिटर्न्स साल 2014 में रिलीज फिल्म एक विलेन फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म है। ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज हो सकती हैं।
 
ये भी पढ़ें
अर्जुन कपूर नहीं, इस एक्टर संग रोमांस करना चाहती हैं मलाइका अरोरा!