गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. director anil sharma says real action scenes were shot instead of vfx for gadar 2
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : रविवार, 6 अगस्त 2023 (14:14 IST)

'गदर 2' में नहीं हुआ ज्यादा वीएफएक्स का इस्तेमाल, निर्देशक अनिल शर्मा ने बताई वजह

'गदर 2' में नहीं हुआ ज्यादा वीएफएक्स का इस्तेमाल, निर्देशक अनिल शर्मा ने बताई वजह | director anil sharma says real action scenes were shot instead of vfx for gadar 2
gadar 2 director anil sharma: अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'गदर : एक प्रेम कथा' साल 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सनी देओल, अमीष पटेल और अमरीश पुरी ने अहम भूमिका निभाई थी। वहीं अब 'गदर' के सीक्वल 'गदर 2' में एक बार फिर से सनी और अमीषा की जोड़ी नजर आने वाली हैं।
 
फिल्म 'गदर 2' जल्द ही सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है। 'गदर 2' में तारा सिंह और सकीना की खूबसूरत केमिस्ट्री, बाप-बेटे के दिल को छूने वाले रिश्ते के साथ-साथ, फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन को भी दर्शाया गया है। हाल ही में निर्देशक निर्देशक अनिल शर्मा ने बताया कि बहुत ज्यादा वीएफएक्स का इस्मेमाल नहीं किया गया है।
 
अनिल शर्मा ने कहा, मिशन इम्पॉसिबल सीरीज़ में टॉम क्रूज़ के कुछ स्टंट या नोलन के ओपेनहाइमर को देखें, यहां तक ​​​​कि अमेरिका में भी कलाकार चीजों को रियल रखने की कोशिश कर रहें हैं और यही मैं करना चाहता था। 'गदर: एक प्रेम कथा' के निर्माण के दौरान, हमने एक प्रामाणिक अनुभव देने के लिए वास्तविक जीवन के एक्शन सीन को सावधानीपूर्वक कोरियोग्राफ किया, जिसे दर्शकों ने अपनाया। 
 
उन्होंने कहा, फिल्म गदर 2 में सिर्फ वीएफएक्स ही नहीं बल्कि असल एक्शन सीन भी हैं। हमारा लक्ष्य भारतीय सिनेमा के सुनहरे युग को फिर से देखना और फिल्म की विरासत को कायम रखना था।
 
बता दें कि फिल्म के पहले पार्ट में जहां तारा सिंह अपनी पत्नी सकीना के लिए पाक्सितान जाते हैं, वहीं 'गदर 2' में वह अपने बेटे के लिए दुश्मन देश में एंट्री करेंगे। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म में सनी और अमीषा के साथ उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, सिमरत कौर, लव सिन्हा नजर आएंगे।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'मुगल-ए-आजम' की रिलीज को 63 साल पूरे, सायरा बानो ने लिखा भावुक नोट