गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dhanush starrer film captain miller trailer out
Last Modified: रविवार, 7 जनवरी 2024 (14:20 IST)

फिल्म 'कैप्टन मिलर' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, धनुष का दिखा रोंगटे खड़े करने वाला अवतार

ट्रेलर में आजादी से पहले का भारत दिखाया गया है

dhanush starrer film captain miller trailer out - dhanush starrer film captain miller trailer out
  • कैप्टन मिलर उर्फ ईसा का किरदार निभा रहे धनुष
  • अरुण मथेश्वरन ने किया फिल्म का निर्देशन 
  • 12 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
Captain Miller Trailer: साउथ स्टार धनुष की अपकमिंग फिल्म 'कैप्टन मिलर' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। अरुण माथेश्वरन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में धनुष के साथ शिव राजकुमार, प्रियंका मोहन, सुदीप किशन, विनोथ किशन, नासर, एडवर्ड सोनेनब्लिक और कई कलाकार हैं।
 
2 मिनट 54 सेकंड के ट्रेलर में आजादी से पहले का भारत दिखाया गया है, जहां अभी भी अंग्रेजों का हुकुम चलता था। ट्रेलर में धनुष कई अलग-अलग लुक्स में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत होती है अंग्रेजों की पुलिस फोर्स से, जो कहीं हमला करने के इरादे से जाती दिख रही है। 
इस बीच धनुष की एंट्री होती है, जो पहाड़ों के बीच डाकू जैसे अवतार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में वो एक डाकू के रोल में दिखने वाले हैं। वहीं दूसरे ही पल वो एक फौजी के यूनिफॉर्म में दिखते हैं और खुद का नाम कैप्टन मिलर बताते हैं। अंग्रेजों की सेना और हिंदुस्तान के लोगों के बीच लड़ाई होती है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dhanush (@dhanushkraja)

'कैप्टन मिलर' का निर्देशन अरुण मथेश्वरन ने किया है। 'कैप्टन मिलर' में धनुष के अलावा प्रियंका मोहन, शिवा राजकुमार और सुदीप किशन जैसे कलाकर अहम रोल में हैं। 'कैप्टन मिलर' 12 जनवरी को रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन से पहले अक्षरा सिंह लेकर आई नया भजन 'राम सबके हैं'