शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dhanush movie karnan teaser out with announcement of release date
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (16:32 IST)

साउथ स्टार धनुष की 'कर्णन' इस महीने होगी रिलीज, फिल्म का टीजर आया सामने

साउथ स्टार धनुष की 'कर्णन' इस महीने होगी रिलीज, फिल्म का टीजर आया सामने - dhanush movie karnan teaser out with announcement of release date
साउथ सुपरस्टार धनुष इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। हाल ही में धनुष ने मारी सेल्वाराज की फिल्म 'कर्णन' की शूटिंग पूरी है। यह फिल्म अभी पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज पर है और इस बीच फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

 
फिल्म का टीजर रिलीज करने के साथ इसके रिलीज मंथ की भी घोषणा की गई है। हालांकि यह नहीं बताया गया कि फिल्म किस तारीख को रिलीज होगी। धनुष ने कहा कि उनकी तमिल फिल्म 'कर्णन' अप्रैल में दुनिया भर में थियेटर में रिलीज होगी। फिल्म को एक्शन-ड्रामा माना जा रहा है।
 
मेल्वा सेल्वाराज ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'देखो, कोई नहीं है जो आए और लड़े। कर्णन के टीजर की घोषणा करते हुए बहुत खुश हूं।' धनुष की फिल्म के टीजर के सामने आने के बाद उनके फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई। ट्विटर पर #karnanteaser ट्रेंड करने लगा। 
 
वहीं धनुष ने ट्वीट किया, कर्णन अप्रैल 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। उत्साह बढ़ाने वाली एक खबर, सही वक्त पर। तानू सर आपका शुक्रिया कि आपने अन्य विकल्प मौजूद होने के बावजूद थिएटर मालिकों, वितरकों और उन सबका ख्याल रखा जिनकी आजीविका फिल्मों और सिनेमाघरों से जुड़ी है।
 
इस फिल्म का निर्माण कलाईपुली एस. थानु द्वारा किया गया है। यह पहली बार है जब किसी फिल्म के लिए धनुष और मारी साथ आए हैं। यह फिल्म एक एक्शन एंटरटेनर होगी, जो कि तिरुनेवली के पास घटी एक सच्ची घटना पर आधारित है। एक्शन डायरेक्टर लाल और नटराजन भी इस फिल्म में अहम भूमिका में दिखाई देंगी। इस फिल्म का म्यूजिक संतोष नारायण ने दिया है।
 
ये भी पढ़ें
तांडव और मिर्जापुर पर विवाद के चलते टली 'द फैमिली मैन 2' की रिलीज, मनोज बाजपेयी बोले- धमाके के साथ आएंगे