'अंतिम : द फाइनल ट्रूथ' के सेट से आयुष शर्मा ने शेयर की अपनी नई तस्वीर, खतरनाक लुक में आए नजर
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और आयुष शर्मा जल्द ही 'अंतिम : द फाइनल ट्रूथ' में नजर आने वाले हैं। यह पहली बार है जब सलमान और आयुष साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। अब फिल्म के सेट से आयुष शर्मा ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है।
फिल्म में आयुष का लुक उनके किरदार के साथ 'राहुल' के नाम से सेट किया गया है। अब यह बॉलीवुड इतिहास के नाम से एक महान नाम है। रोमांटिक नाम और आयुष का डेब्यू एक रॉम-कॉम होने के कारण फिल्म और किरदार कैसे होंगे, इस बारे में अधिक उत्तेजना पैदा करता है।
तस्वीर को शेयर करते हुए आयुष शर्मा ने कैप्शन में लिखा- 'Rahuliya #antimthefinaltruth.' इससे पता चलता है कि फिल्म में आयुष का नाम राहुल होगा। एक तरफ जहां फिल्म में सलमान खान एक दमदार पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर आयुष शर्मा इस फिल्म में एक खुंखार गैंगस्टर के किरदार में दिखेंगे।
आयुष शर्मा के इस दमदार लुक को देखकर दर्शकों को ऐसा लग रहा है कि फिल्म में वह सलमान खान को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। सलमान खान फिल्म में एक सिख पुलिस अधिकारी के रूप में दिखेंगे, जो कि अपने क्षेत्राधिकार में गैंगवॉर और भू-माफिया को समाप्त करने के मिशन पर है।
बता दें कि आयुष ने फिल्म 'लवयत्री' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और दर्शकों को रोम-कॉम में अपने प्यारे और चुलबुले किरदार के साथ जीत लिया लेकिन इस बार वह एक एक्शन फिल्म के रूप में नए से प्रवेश कर रहे हैं और दर्शकों को आकर्षित करने के लिए तैयार हैं।