सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Details of Kapil Sharma and Ginni marriage
Written By

यहां है कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी की हर डिटेल, वेन्यू से लेकर रिसेप्शन तक सब कुछ

यहां है कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी की हर डिटेल, वेन्यू से लेकर रिसेप्शन तक सब कुछ - Details of Kapil Sharma and Ginni marriage
इस वर्ष की सबसे बड़ी शादियों में दीपवीर, निक्यंका और कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ की शादी शामिल है। दीपिका और रणवीर की शादी तो हो गई। प्रियंका भी 2 दिसंबर को निक की हो जाएंगी। अब फैंस और टेलीविज़न इंडस्ट्री के सितारे कपिल शर्मा की शादी के इंतज़ार में हैं।
 
कपिल ने अपनी शादी की घोषणा की थी, लेकिन इसके बाद यह ठंडे बस्ते में चला गया था। अब कपिल के फैंस के लिए खुशखबरी है कि कि उनकी शादी की डिटेल्स मिल चुकी हैं और कपिल इसी साल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। 
 
24 दिसम्बर को मुंबई में पार्टी 
खबर के मुताबिक कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी दिसंबर में ही होने वाली है। साथ ही 24 दिसंबर को मुंबई में उनकी रिसेप्शन पार्टी होगी। कपिल और गिन्नी काफी समय से एक-दूसरे के साथ हैं और हाल ही में उन्होंने शादी का फैसला लिया। 


 
फैंस के लिए दो सौगातें 
कपिल एक सिंपल शादी चाहते थे लेकिन गिन्नी के परिवार की वजह से यह एक ग्रांड शादी होने वाली है। अपने मंगेतर के साथ वक्त बिताने के अलावा कपिल अपने आने वाले शो की भी तैयारी कर रहे हैं। इसलिए फैंस के लिए दो सौगातें हैं। कपिल की शादी और उनका नया शो। 
 
जालंधर में शादी, अमृतसर में रिसेप्शन 
जालंधर के पाघवारा में दोनों 12 दिसंबर को शादी करने वाले हैं। इसके बाद 14 दिसंबर को दोनों अमृतसर में एक रिसेप्शन देंगे जहां उनके परिवार वाले मौजूद होंगे। टीवी इंडस्ट्री के भी कपिल के कई दोस्त मुंबई के रिसेप्शन में आमंत्रित किए जाएंगे। 


 
10 दिसम्बर से कार्यक्रम शुरू 
शादी की बात की जाए तो 12 दिसंबर की शादी के लिए 10 दिसंबर से ही कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी। माता के जागरण के बाद अगले दिन मेहन्दी और फिर संगीत होगा। 10 दिसंबर के कार्यक्रमों के लिए एक फाइव स्टार होटल बुक कर दिया गया है। वहीं 14 दिसंबर को अमृतसर के रिसेप्शन के लिए भी एक ग्रांड फाइव स्टार होटल को फाइनल किया गया है। वहीं मुंबई के रिसेप्शन का पता लगना अभी बाकी है। 
 
मुश्किल समय में गिन्नी का साथ 
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ 12 दिसंबर को एक-दूजे के हो जाएंगे। इससे उनके फैंस और इंडस्ट्री के दोस्त खुश होंगे। वाकई कपिल को एक पार्टनर की ज़रुरत है और गिन्नी इसे पूरा कर रही हैं। कपिल अपनी परेशानियों से निकलकर एक बार फिर खड़े हुए हैं और शादी के बाद टीवी पर कमबैक की भी तैयारी में हैं। इनके नए शो को खुद सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस बना रहा है। दिसंबर का फैंस को वाकई इंतज़ार रहेगा। 
ये भी पढ़ें
इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल में अर्जुन कपूर बनेंगे विलेन, नमस्ते इंग्लैंड के फ्लॉप होने का असर