शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ahan shetty is debuting with this film
Written By

सुनील शेट्टी के बेटे अहान की धमाकेदार एंट्री फाइनल, आरएक्स 100 का रीमेक

सुनील शेट्टी के बेटे अहान की धमाकेदार एंट्री फाइनल, आरएक्स 100 का रीमेक - ahan shetty is debuting with this film
सुनील शेट्टी तो अभी फिल्मों से रिटायर हुए नहीं, उसके पहले ही उनके बच्चे उनकी कॉम्पिटिशन में इस फील्ड में आ गए। सुनील की बेटी अथिया ने तो फिल्म 'हीरो' से अपने करियर की शुरुआत की थी और इनकी बॉलीवुड में अब तक तीन फिल्में आ चुकी है। अब उनके बेटे अहान की बारी है। खबर है कि अहान भी अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। 
 
22 वर्षीय अहान को उनकी पहली फिल्म मिल गई है और खास खबर यह है कि उनकी यह फिल्म मिलन लथुरिया निर्देशित करेंगे। जी हां, 'द डर्टी पिक्चर' और 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई' जैसी फिल्में बनाने वाले मिलन ने बॉलीवुड को शानदार फिल्में दी हैं और अब वे अहान को भी अपनी फिल्म से इंट्रोड्युस करने जा रहे हैं। इस फिल्म के निर्माता हैं साजिद नाडियाडवाला। 
 
अब मिलन की फिल्म में अहान काम करने वाले हैं। फिल्म के बारे में बात करें तो मिलन तेलुगू हिट फिल्म 'आर एक्स 100' का हिन्दी रीमेक बनाने वाले हैं। यह एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है जिसके तेलुगु वर्ज़न में कार्तिकेय गुमाकोंडा और पायल राजपूत ने लीड रोल निभाया था। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म में धमाका कर दिया था। अब इसके हिन्दी वर्ज़न से भी यही उम्मीद है जिसके लिए मिलन ने अहान को चुना है। हालांकि फिल्म की एक्ट्रेस तय नहीं हुई हैं। 
 
सुनील इस फिल्म से बहुत खुश हैं। उन्होंने इस बारे में कहा कि वे भगवान के शुक्रगुज़ार हैं। अहान को अपनी पहली ही फिल्म शानदार मिली है। उनकी फिल्म स्क्रिप्ट, निर्माता और निर्देशक सभी बेहतरीन हैं। जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होगी। 
ये भी पढ़ें
क्या आपने मिस कर दी 'रामलीला' की शादी की तस्वीरें? यहां है पूरी जानकारी..