गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone ranveer singh marries shah rukh khan zero bauua singh
Written By

दीपिका और रणवीर की शादी से टूटा इस किरदार का दिल

दीपिका और रणवीर की शादी से टूटा इस किरदार का दिल - deepika padukone ranveer singh marries shah rukh khan zero bauua singh
बॉलीवुड की इस साल की सबसे बड़ी शादी से फिल्म 'जीरो' के कैरेक्टर बउआ सिंह का दिल टूट गया हैं। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 14 नवंबर को इटली में कोंकणी रीति-रिवाज से शादी कर अपने 6 साल लंबे रिलेशनशिप की एक नई शुरुआत की है। 
 
दीपवीर की शादी के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां देने का सिलसिला चल पड़ा, लेकिन इस शादी से बउआ सिंह दुखी नजर आए और उन्होंने ट्वीट करके अपना दर्द भी बयां किया।
 
बउआ ने टि्वटर पर लिखा कि उमर तो आज पूरी ही खत्म हो गई गुड्डू, दीपिका पादुकोण ने कर ली शादी। लेगा क्या लिटिल लिटिल। बउआ सिंह शाहरुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जीरो' का मुख्य किरदार है। बउआ बौने होने के कारण अपनी शादी न होने से परेशान है। 
 
बउआ सिंह का टि्वटर पर ऑफिशियल अकाउंट बनाया गया है। इस अकांउट से कई मजेदार ट्वीट कर 'जीरो' का प्रमोशन किया जा रहा है। हाल ही में चिल्ड्रेन्स डे के मौके पर भी ट्वीट करके सभी को शुभकामनाएं दी थी। 
 
अब रणवीर और दीपिका 15 नवंबर को एक बार फिर सिंधी रीति रिवाज से शादी करेंगे।
ये भी पढ़ें
मजेदार चुटकुला : फिर तो गजब हो जाएगा....