सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rajinikanth daughter getting married again
Written By

रजनीकांत के घर बजने वाली है शहनाई, गुपचुप कर ली सगाई

रजनीकांत के घर बजने वाली है शहनाई, गुपचुप कर ली सगाई - rajinikanth daughter getting married again
सुपरस्टार रजनीकांत अपनी फिल्मों से हमेशा चर्चा में रहते हैं। इसके अलावा उनकी स्टार फैमिली भी किसी से कम नहीं। हालांकि इस बार खबर ज़रा हटकर है। रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या की पहली शादी टूटने के बाद अब वह दूसरी शादी करने जा रही हैं। 
 
खबर के मुताबिक सौंदर्या और विशगन वनांगामुडी रिलेशनशिप में हैं और अगले वर्ष जनवरी में शादी करने वाले हैं। दोनों ने सगाई भी कर ली है लेकिन इसकी जानकारी ज़्यादा लोगों को नहीं है। विशगन एक एक्टर-बिजनेसमैन हैं। वे एक्टिंग के साथ एक दवा कंपनी के मालिक भी हैं। सौंदर्या 34 वर्षीय हैं, जबकि विशगन 35 वर्ष के हैं। दोनों की ही यह दूसरी शादी होगी। 
 
सौंदर्या ने इससे पहले अश्विन रामकुमार से शादी की थी। दोनों की शादी करीब सात वर्ष चली लेकिन इसके बाद भी उन्हें अलग होना पड़ा। दोनों का एक बेटा भी है जो तलाक के बाद मां के साथ रहता है। 
 
वहीं विशगन ने इसके पहले एक मैग्जीन एडिटर कनिखा कुमारन से शादी की थी जो ज़्यादा समय तक नहीं टिकी। अब इनके अलग होने के बाद विशगन ने सौंदर्या से शादी का फैसला लिया है। 
 
सौंदर्या को इतने साल साथ रहने के बाद भी अपने पुराने रिश्ते से शिकायत थी। उनकी बड़ी बहन ऐश्वर्या की शादी एक्टर धनुष से हुई है जो बहुत ही खुश हैं। ऐसे में सौंदर्या का कहना है कि धनुष और मेरे पापा की लाइफस्टाइल एक जैसी है। मेरी बहन को शादी के बाद ज्यादा मुश्किल नहीं हुई थी। लेकिन मुझे तीन साल बाद भी काफी दिक्कतें आ रही थीं और मैं अब तक एडजस्ट ही कर रही थी क्योंकि अश्विन का लाइफस्टाइल एकदम अलग है। 
ये भी पढ़ें
सामने आई 'भारत' से 'वाघा बॉर्डर' की तस्वीरें, सलमान-कैटरीना का नया लुक