सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. defamation case kangana ranaut wants permanent exemption from appearance
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 जून 2021 (12:32 IST)

मानहानि केस : कंगना रनौट की कोर्ट से गुहार, पेशी से मांगी हमेशा के लिए छूट

मानहानि केस : कंगना रनौट की कोर्ट से गुहार, पेशी से मांगी हमेशा के लिए छूट - defamation case kangana ranaut wants permanent exemption from appearance
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस वजह से वह अक्सर मुश्किलों में भी फंस जाती हैं। कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान ‍गीतकार जावेद अख्तर के बारे में विवादित बयान दिया था जिसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था।

 
इस मामले में कंगना अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई थी। सुनवाई से पहले एक्ट्रेस ने एक याचिका फाइल की है जिसमें उन्होंने सुनवाई में व्यक्तिगत उपस्थिति से हमेशा के लिए छूट मांगी है। इसके लिए उन्होंने अपने काम का हवाला दिया है।
 
कंगना ने अपनी याचिका में कहा कि वह बिजी हैं जिसकी वजह से सुनवाई में शामिल नहीं हो सकती हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि वह हिन्दी इंडस्ट्री की एक टॉप मोस्ट एक्ट्रेस हैं और कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं जिसमें नेशनल अवॉर्ड, पद्मश्री शामिल है।
 
कंगना ने कहा, एक्ट्रेस होने के नाते उन्हें देश के कई कोनों में ट्रेवल करना पड़ता है और कई बार इवेंट्स के लिए विदेश भी जाना पड़ता है। प्रोडक्शन हाउस इस तरह के शूट और लोकेशन के लिए बहुत इंवेस्ट करते हैं। मानहानि के केस के ट्रायल में पेश होने के लिए उन्हें काफी लंबा सफर करना पड़ेगा। ऐसा करने में प्रॉडक्शन हाउस को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। 
 
ट्रायल में रेगुलर बेसिस पर शामिल होने के लिए उन्हें अपने वर्क लोकेशन से मुंबई वापस आना पड़ेगा। जिसकी वजह से उन्हें कई परेशानियां हो सकती हैं और वह अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट पूरे नहीं कर पाएंगी। कंगना ने वादा किया है कि उनके सुनवाई में ना होने की वजह से कोई परेशानी नहीं होगी। वह अपने वकील के जरिए हर सुनवाई में शामिल होंगी।
 
गौरतलब है कि इससे पहले कंगना ने एक याचिका दाखिल की थी जिसमें उन्होंने जावेद अख्तर के मानहानि केस में पुनर्विचार करने की मांग की थी। 
 
ये भी पढ़ें
मिमी‍ चक्रवर्ती की बिगड़ी तबीयत, फेक वैक्सीनेशन का हुई थीं शिकार