मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mimi chakraborty falls ill after taking jab at fake covid 19 vaccine
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 जून 2021 (12:51 IST)

मिमी‍ चक्रवर्ती की बिगड़ी तबीयत, फेक वैक्सीनेशन का हुई थीं शिकार

Mimi Chakraborty
कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश में वैक्सीनेशन का काम काफी तेजी से चल रहा है। वहीं फेक वैक्सीनशन ड्राइव की शिकायते भी सामने आ रही हैं। आम लोगों के साथ-साथ कई सेलेब्स भी इस फर्जी टीकाकरण कैंप का शिकार हो रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस और टीएमसी सासंद मिमी चक्रवर्ती ने भी नकली वैक्सीनेशन का शिकार हो गईं।
 
खबरों के अनुसार नकली वैक्सीन लेने के बाद मिमी चक्रवर्ती बीमार हो गई हैं। शनिवार सुबह मिमी की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उनके घर पर डॉक्टर को बुलाया गया। 
 
बताया जा रहा है कि मिमी के पेट में तेज दर्द और अत्याधिक पसीना बहने समेत स्वास्थय से जुड़ी कुछ परेशानियां हो रही हैं।
 
बता दें कि मिमी चक्रवर्ती उन लोगों में से एक हैं, जो कोलकाता में एक फर्जी आईएएस अधिकारी द्वारा चलाए जा रहे फेक वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगवाने का शिकार हुई हैं। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। 
 
ये भी पढ़ें
प्लास्टिक सर्जरी का खर्च : जोर से हंस देंगे जोक पढ़कर