मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Deepika Padukone to play an agent in SRK starrer Pathan, to do a lot of action
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 नवंबर 2020 (14:38 IST)

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में एजेंट बनेंगी दीपिका पादुकोण, खतरनाक स्टंट्स करते आएंगी नजर

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में एजेंट बनेंगी दीपिका पादुकोण, खतरनाक स्टंट्स करते आएंगी नजर - Deepika Padukone to play an agent in SRK starrer Pathan, to do a lot of action
शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ‘पठान’ को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में शाहरुख के अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। और अब फिल्म से दीपिका पादुकोण के किरदार का खुलासा हुआ है। सुनने में आया है कि दीपिका इस फिल्म में एजेंट का किरदार निभाएंगी जिसे प्यार करना भी आता है और हड्डियां तोड़ना भी।

खबरों की मानें तो बीते सोमवार से दीपिका पादुकोण ने भी फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि ‘पठान’ में दीपिका एक एजेंट का रोल निभाएंगी, जो शाहरुख के साथ उनके मिशन का हिस्सा होंगी।

सूत्र के मुताबिक, यह फिल्म एजेंट्स की एक दिलचस्प दुनिया है और इसमें दीपिका जमकर स्टंट्स करेंगी। फिल्म का टाइटल भले ही शाहरुख पर आधारित है लेकिन दीपिका का किरदार भी काफी महत्वपूर्ण होगा। दीपिका का किरदार फिल्म ‘पठान’ में कुछ वैसा ही होगा जैसा ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी में कैटरीना कैफ का है।

दीपिका इस फिल्म की शूटिंग किस्तों में करने वाली हैं क्योंकि इन दिनों वह शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग भी कर रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, वह दिसंबर के मध्य में शाहरुख के साथ अपने कुछ हिस्सों की शूटिंग करेंगी। इसके बाद एक्शन सीन्स की शूटिंग वह अगले साल जनवरी से जून के बीच करेंगी।
 
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा इस फिल्म में जॉन अब्राहम विलेन के रूप में नजर आएंगे। खबरों की मानें तो इस फिल्म में सलमान खान भी कैमियो करेंगे।
ये भी पढ़ें
धूम 2 के 14 साल- संगीतकार प्रीतम बता रहे हैं कि कैसे किया था 'धूम मचा ले' तैयार