रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Deepika Padukone, Shabana Aazmi, Padmavati, Kangana Ranaut, Deepika Bachao
Written By

दीपिका पादुकोण का साथ ना देने की असली वजह बताई कंगना रनौट ने

दीपिका पादुकोण का साथ ना देने की असली वजह बताई कंगना रनौट ने - Deepika Padukone, Shabana Aazmi, Padmavati, Kangana Ranaut, Deepika Bachao
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर उठे विवादों की लपटें दीपिका पादुकोण तक पहुंच गईं। उनकी नाक काटने की धमकी दी। ऐसे में उनके समर्थन के लिए कई लोग आगे आए, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई लोग शामिल हैं। दिग्गज अभिनेत्री शबाना आज़मी ने दीपिका बचाओ अभियान शुरू किया। इंडस्ट्री के कलाकार इस मुहिम से जुड़ने के लिए साइन कर रहे हैं। इसके बाद मुहिम आगे बढ़ेगी। 
 
खबर थी कि कंगना रनौट ने दीपिका का साथ देने और याचिका पर साइन करने से मना कर दिया। कंगना ने कहा कि उनके बुरे वक़्त में इंडस्ट्री में किसी ने उनका साथ नहीं दिया, इसलिए वे भी ऐसे में साथ नहीं देंगी। दूसरी ओर कंगना ने इन बातों को अफवाह बताया है। कंगना ने कहा कि उन्हें दीपिका से कोई तकलीफ नहीं है, उन्हें शबाना आज़मी से परेशानी है। 
 
कंगना ने खुलकर बताया कि मैं जोधपुर में मणिकर्णिका फिल्म की शूटिंग कर रही थी तब मेरी दोस्त अनुष्का शर्मा का फोन मेरे पास आया और उन्होंने मुझे शबाना आज़मी की इस मुहिम के बारे में बताया। मैंने उन्हें बताया कि मैं दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में हुं, लेकिन मैं शबाना आज़मी का साथ नहीं दे सकती। मेरी कुछ अपनी राय और अपने विचार हैं। मैं फेमिनिस्म के साथ हुं और दीपिका के भी, लेकिन शबाना आज़मी ने तब मेरा साथ नहीं दिया जब मुझे कुछ लोगों ने परेशान किया था। मैं दीपिका के साथ हुं लेकिन इस मुहिम में नहीं। 
ये भी पढ़ें
भारती सिंह की शादी में क्यों नहीं गए कपिल शर्मा?