अपनी मां का बर्थडे सेलिब्रेट करने दीपिका पादुकोण पहुंचीं बैंगलोर
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण न सिर्फ प्रोफेशनल लेवल पर इतनी डेडिकेटेड हैं बल्कि वह निजी जीवन में भी समय-समय पर अपने परिवार के लिए वक्त निकालना बखूबी जानती हैं। बॉलीवुड की सबसे व्यस्त अभिनेत्री होने के बावजूद दीपिका यह ख्याल रखती हैं कि वह कुछ खास मौकों पर अपने परिवार के साथ वक्त अवश्य बिताएं।
यही वजह है कि साल की शुरुआत में ही दीपिका अपने कैलेंडर पर उन खास दिनों को मार्क देती हैं जब वह परिवार के साथ वक़्त बिताने के लिए बैंगलोर का रुख कर सके। इन खास दिनों में फैमिली मेंबर्स का जन्मदिन और गणपति व दीवाली जैसे त्यौहार शामिल हैं।
ऐसा ही एक ख़ास अवसर 14 अगस्त को आता है क्योंकि इस दिन दीपिका पादुकोण की मां का जन्मदिन होता है और इसलिए उनके साथ व अपने पिता और बहन के साथ कुछ कीमती वक़्त गुज़ारने के लिए दीपिका बैंगलोर पहुंच गई हैं।
करीबी सूत्र की माने तो, इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए एक पारिवारिक डिनर का आयोजन किया गया है, साथ ही अपने इस शॉर्ट ट्रिप में जितना हो सके दीपिका उतना उनके साथ वक़्त बिताना चाहती हैं।
दीपिका बार-बार यह साबित करती आईं है कि वह अपने परिवार के कितना करीब है और एक बड़ी बेटी होने का फर्ज़ भी वह बखूबी निभाना जानती है जिसे अभिनेत्री ने एक बार फिर साबित कर दिखाया है।