बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Deepika padukone looks sexy in red leather dress
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 जनवरी 2022 (11:21 IST)

गहराइयां में बोल्ड शॉट देने के बाद दीपिका पादुकोण ने शेयर किए सेक्सी फोटो

Deepika padukone looks sexy in red leather dress गहराइयां में बोल्ड शॉट देने के बाद दीपिका पादुकोण ने शेयर किए सेक्सी फोटो - Deepika padukone looks sexy in red leather dress
दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फरवरी में ‍रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही चर्चाओं में आ गया है क्योंकि दीपिका के इसमें काफी बोल्ड सीन है। अब दीपिका ने अपने बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर शेयर ‍किए हैं। 
लाल रंग की बॉडीकॉन ड्रेस में दीपिका की खूबसूरती देखते ही बनती है। उनके फैंस ने इन फोटो को हाथों हाथ लिया है। मरून कलर की डार्कशेड की लिपस्टिक और खुले बाल दीपिका की सुंदरता को बढ़ा रहे हैं। कई सेलि‍ब्रिटीज ने भी दीपिका के इन बोल्ड फोटो की तारीफ की है। 
फोटो शेयर‍ ‍किए हैं जो फिल्म गहराइयां के प्रमोशन के दौरान के हैं। इस ड्रेस में भी दीपिका का लुक कातिलाना है और फैंस को वे काफी सेक्सी नजर आ रही हैं। 
 
ये भी पढ़ें
सनी लियोनी का दीवाना था खतरनाक ओसामा बिन लादेन, देखता था सनी के सेक्सी वीडियो