रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Akshay Kumar, Bachchan Pandey, Bachchan Pandey Release Date, Bachcha pandey on ott,
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 जनवरी 2022 (10:42 IST)

अक्षय कुमार की बच्चन पांडे को मिला 175 करोड़ रुपये का ऑफर

अक्षय कुमार की बच्चन पांडे को मिला 175 करोड़ रुपये का ऑफर - Akshay Kumar, Bachchan Pandey, Bachchan Pandey Release Date, Bachcha pandey on ott,
अक्षय कुमार इन ‍दिनों अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं। वेबदुनिया सर्वेक्षण में 2021 का सर्वश्रेष्ठ हीरो आप किसे मानते हैं, यह सवाल पूछा गया था तो अक्षय ने सभी को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन का ‍खिताब जीता। 
 
होली के शुभ अवसर पर अक्षय कुमार की ‍फिल्म ‘बच्चन पांडे’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार हैं। 
खबर है कि बच्चन पांडे के मेकर्स को एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने 175 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है। शर्त यह है कि सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म रिलीज करनी होगी। 
 
इस बारे में बॉलीवुड के एक सूत्र ने बताया- ‘अक्षय कुमार की लोकप्रियता इस समय शिखर पर है। ओटीटी पर भी उनकी फिल्में खूब देखी जाती है। लिहाजा बच्चन पांडे को एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने ऑफर दिया है, लेकिन इस फिल्म में मेकर्स पहले सिनेमाघर में ही फिल्म को रिलीज करना चाहते हैं।‘ 
बच्चन पांडे में अक्षय एक गैंगस्टर बने हैं जिसे फिल्मों में अभिनय करने की ख्वाहिश है। कृति सेनन पत्रकार हैं और उसकी रूचि भी फिल्मों में है। यह कॉमन बात दोनों को नजदीक लाती है। 

ये भी पढ़ें
घर में तीन तीन बहुएं बैठी हैं : चंट सास का चटपटा चुटकुला