शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. Mast jokes in Hindi
Written By

घर में तीन तीन बहुएं बैठी हैं : चंट सास का चटपटा चुटकुला

घर में तीन तीन बहुएं बैठी हैं : चंट सास का चटपटा चुटकुला - Mast jokes in Hindi
एक माताजी राशन की दुकान पर राशन लेने गई। 
दुकानवाला: मां जी, क्या चाहिए? 
 
मां जी: एक किलो चना और एक एक किलो मूंग दाल और उड़द दाल दे दो। लो इस थेले में डाल दो सब एक साथ।
 
दुकानवाला: लेकिन मांजी इसमें तो सब मिक्स हो जायेगा। 
मां जी: कोई बात नहीं। घर में तीन तीन बहुएं बैठी हैं खाली। कर लेगी अलग।
 
दुकानवाले ने तीनों चीजें थेले में डाल दी और बोला: मां जी, और कुछ चाहिए क्या? 
 
मां जी: हां , दो किलो चावल भी इसमें डाल दो। 
दुकानवाला: मां जी, चावल भी इसमें? 
मां जी: हां कोई बात नहीं। घर में तीन तीन बहुएं बैठी है बिलकुल बेकार। कर लेगी अलग।
 
दुकानवाले ने सब कुछ थेले में डालकर कहा: मां जी, चार सौ बारह रुपए हुए, दीजिए......!
मां जी: पैसे तो उधार रखने पड़ेंगे.....बाद में दूंगी।
 
दुकानवाला: लेकिन मां जी..
मां जी: अगर उधार नहीं रखोगे तो नहीं चाहिए सामान। रख लो अपना माल। 
दुकानवाला: मां जी, ले जाइए। हमारे यहां तीन तीन बहुएं नहीं हैं जो अलग कर लेंगी।