1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. deepika padukone becomes first indian to unveil fifa world cup 2022 trophy
Written By WD Entertainment Desk
पुनः संशोधित: सोमवार, 19 दिसंबर 2022 (12:35 IST)

फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लॉन्च करके दीपिका पादुकोण ने देश को किया गौरवान्वित, जानिए क्यों मिला यह मौका

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का मुकाबला फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला गया। अर्जेंटीना ने 38 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की। इस फाइनल मुकाबला देखने के लिए कई भारतीय सितारे भी दुबई पहुंचे थे। वहीं भारत को गौरवान्वित करते हुए दीपिका पादुकोण फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी से पर्दा उठाने वाली पहली भारतीय बनीं। 

 
6.175 किलोग्राम और 18 कैरेट सोने और मैलाकाइट से बनी इस ट्रॉफी को केवल कुछ खास लोगों द्वारा ही छुआ और पकड़ा जा सकता है, जिसमें फीफा वर्ल्ड कप के पूर्व विजेता और हेड्स ऑफ स्टेट शामिल हैं। ऐसे में दीपिका पादुकोण सहित पूरे भारत के लिए ये बेहद खास पल बना। 
 
दीपिका पादुकोण लक्जरी कपड़ों और एक्सेसरीज़ ब्रांड लुईस वुइटन की ग्लोबल एंबेसेडर हैं। लुईस वुइटन 2010 से फीफा वर्ल्ड कप के पार्टनर हैं। फुटबॉल वर्ल्ड कप के सपोर्ट की वजह से इसकी ग्लोबल एंबेसेडर दीपिका पादुकोण को फाइनल से पहले ट्रॉफी का अनावरण करने के लिए चुना गया था।
 
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही ने फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले के ठीक पहले क्लोजिंग सेरेमनी में अपनी दमदार परफॉर्मेंस दी। नोरा फीफा की क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाली एकमात्र भारतीय स्टार रहीं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
भुवन बाम की वेब सीरीज 'ताजा खबर' का ट्रेलर आया सामने, इन दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी रिलीज