• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bhuvan bam web series taaza khabar trailer out series releasing on 6 January 2023
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 19 दिसंबर 2022 (12:55 IST)

भुवन बाम की वेब सीरीज 'ताजा खबर' का ट्रेलर आया सामने, इन दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी रिलीज

भुवन बाम की वेब सीरीज 'ताजा खबर' का ट्रेलर आया सामने, इन दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी रिलीज | bhuvan bam web series taaza khabar trailer out series releasing on 6 January 2023
हॉटस्टार स्पेशल्स की आगामी एक्शन ड्रामा सीरीज 'ताजा खबर एक संपूर्ण पैकेज है, जो आपको इमोशंस, कॉमेडी, रोमांस, एक्शन और ड्रामा के शानदार सफर पर ले जाने के लिए तैयार है। चमत्कारों से जुड़े वरदान और श्राप को उजागर करती आज के जमाने की दास्तान पेश करते हुए डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने बहुप्रतीक्षित एक्शन ड्रामा सीरीज 'ताजा खबर' का ट्रेलर जारी किया है। 

 
रोहित राज और भुवन बाम के निर्माण और बीबी की वाइंस प्रोडक्शन बैनर तले बनी इस सीरीज का निर्देशन हिमांक गौर ने किया है और इसे हुसैन और अब्बास दलाल ने लिखा है। यह सीरीज 6 जनवरी 2023 को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर एक्सक्लूसिवली रिलीज़ की जाएगी।
 
सोशल मीडिया सनसनी भुवन बाम 'ताजा खबर' के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसमें श्रिया पिलगांवकर, महेश मांजरेकर, जेडी चक्रवर्ती, देवेन भोजानी, शिल्पा शुक्ला, प्रथमेश परब और नित्या माथुर समेत कई अन्य कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। इस सीरीज़ में भुवन बाम वसंत गावड़े नाम के एक चिड़चिड़े सफाईकर्मी के रोल में नजर आएंगे, जो कुछ बड़ा करने की हसरत रखते हैं और फिर एक दिन उनके साथ एक ज़िंदगी बदल देने वाला चमत्कार होता है। 
 
इसके बाद उनके आगे के सफर में ढेर सारा मनोरंजन होगा और खूब उथल- पुथल मचेगी। इसमें कई चौंकाने वाले मोड़ आते हैं, जो उनकी ज़िंदगी में हलचल मचा देते हैं। इसी के साथ हमें भी इस सवाल का जवाब मिलता है कि क्या कोई इंसान सिर्फ अपनी किस्मत के ज़ोर पर चल सकता है?
 
सेलिब्रेटेड यूट्यूब क्रिएटर एवं एक्टर भुवन बाम ने कहा, ताजा खबर एक संपूर्ण एंटरटेनर है, जिसमें एक्शन, ड्रामा और रोमांस है। इस शो में इंसान की ख्वाहिशों और इच्छाओं का उतार-चढ़ाव है। यह डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के साथ मेरा डिजिटल डेब्यू है, जो अपने आप में एक खास एहसास है। इसके लिए मुझे सभी से, खास तौर पर अपने को-स्टार्स से उम्मीद से कहीं ज्यादा प्यार मिला। 
 
डायरेक्टर हिमांक गौर बताते हैं, हम सभी ने अपनी ज़िंदगी में कभी ना कभी यह जरूर सोचा होगा कि यदि हमें कोई सुपर पावर मिल जाए तो कैसा हो? 'ताजा खबर' में इसी विचार को पेश किया गया है, जिसमें दमदार वन-लाइनर्स, अपनी-सी लगने वाली भावनाएं और भुवन का खास आकर्षण है। इसके सभी कलाकारों ने शानदार काम किया है, जिन्होंने अपने किरदारों के हर इमोशन में जान डाल दी है। 
 
साउथ मुंबई में रची-बसी यह उतार-चढ़ाव भरी कॉमेडी-ड्रामा सीरीज को एक शौचालय कर्मी वसंत गावड़े उर्फ वस्या के नज़रिए से दिखाया गया है। वस्या की नीरस और गरीबी से भरी ज़िंदगी उस वक्त बदल जाती है, जब एक नेक काम के बदले मिली छोटी-सी दुआ से उसे एक अद्भुत शक्ति मिलती है। वो अपने करीबी दोस्तों के साथ मिलकर अपनी तकदीर संवारने के लिए अपनी नई सुपर-पावर का इस्तेमाल करता है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
देखिए बॉलीवुड के तीन सबसे प्रतिष्ठित एक्शन हीरो की फिटनेस जर्नी