सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. corona virus yash raj films had to send so many crores to the account of the poor
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020 (15:48 IST)

बॉलीवुड से रोज कमाई करने वाले हजारों लोगों और उनके परिवारों की सहायता के लिए आगे आया YRF

बॉलीवुड से रोज कमाई करने वाले हजारों लोगों और उनके परिवारों की सहायता के लिए आगे आया YRF - corona virus yash raj films had to send so many crores to the account of the poor
भारत को बड़े पैमाने पर प्रभावित करने वाली कोरोना वायरस महामारी के दौरान, यशराज फिल्म्स ने हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में रोज कमाई करने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए उनकी सहायता करने का संकल्प लिया है। रोज कमाई करने वाले ऐसे लोगों में सेटिंग डिपार्टमेंट, कारपेंटर, लाइटिंग, जूनियर आर्टिस्ट, स्पॉट्स, इत्यादि शामिल हैं।

 
पूरे भारत में लॉकडाउन के चलते हर तरह के काम-काज बंद होने की वजह से रोज कमाई करने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति पर इसका सबसे ज्यादा असर हुआ है। संकट की इस घड़ी में, YRF उन सभी लोगों को जीवित रहने के लिए आवश्यक सभी बुनियादी साधन उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है, वे अपनी और अपने परिवार की देखभाल कर सकें।
इंडस्ट्री के एक सूत्र ने बताया कि, YRF इस इंडस्ट्री से रोज कमाई करने वाले हज़ारों लोगों और उनके परिवारों से लगातार संपर्क कर है, जिन्हें इस वक़्त सहायता की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है और ऐसे लोगों के बैंक अकाउंट का ब्यौरा पहले ही लिया जा चुका है। यश चोपड़ा फाउंडेशन की ओर से दान के रूप में पैसे इन ज़रूरतमंद लोगों के बैंक अकाउंट में सीधे भेजे जाएंगे, ताकि इस तबके के लोगों तक पैसे जल्द-से-जल्द पहुंच सके और लॉकडाउन का अच्छी तरह से पालन हो सके।
 
गंभीर आर्थिक संकट के इस दौर में, YRF इस इंडस्ट्री से जुड़े हज़ारों ज़रूरतमंद कामगारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहता है और इसलिए ज़्यादा-से-ज़्यादा संख्या में उन सभी ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने का संकल्प लिया है। इंडस्ट्री के सुत्र ने आगे बताया कि, सहायता के पहले चरण में YRF इन कामगारों और उनके परिवारों को 1.5 करोड़ का भुगतान करेगा।
 
ये भी पढ़ें
'तूफान' में दिखेगी फरहान अख्तर की सबसे इंटेंस और पॉवर पैक परफॉर्मेंस